कश्मीर में ईद से पहले सरकार की पहल, छुट्टी के दिन भी खुलेंगे बैंक
जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य है। श्रीनगर और दूसरे शहरों में लोग ईद की खरीददारी में जुट गए हैं। ईद को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
कश्मीर में ईद के दिन बैंक खुले रहेंगे। साथ ही एटीएम भी चालू हो गए हैं। सरकारी कर्मचारियों के वेतन भी जारी कर दिए गए है।
पूरे कश्मीर में सब्जियां, एलपीजी सिलिंडर और दूसरी जरूरी चीजें पहुंचाई जा रही है।
स्थिति सामान्य-
जम्मू-कश्मीर में छठे दिन स्थिति में काफी सुधार आया है। श्रीनगर शहर में यातायात सामान्य रहा ऑटो और कारों का भी आवागमन जारी रहा।
ईद के मद्देनज़र बैंक के एटीएम पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी खुले रहे।
खुले स्कूल और कॉलेज-
जम्मू डिविज़न के 5 जिलों में निषेधाज्ञा पूरी तरह हटा ली गई है। राजौरी, डोडा, पुंछ, रामबन तथा किश्तवाड़ जिलों में प्रतिबंधों में ढील दी गई।
प्रतिबंध में ढील की अवधि के दौरान स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही और कही से अप्रिय घटना की खबर नहीं है। जम्मू क्षेत्र के पांच जिलों में सभी स्कूल और कॉलेज खुले।
यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह ने नेहरू को बताया क्रिमिनल, कही ये बात
यह भी पढ़ें: पिछले 6 दिनों में नहीं चली एक भी गोली : J&K पुलिस
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)