कश्मीर के स्कूली बच्चों से पत्थरबाजी करवाने वालों के 220 बच्चे विदेश में

0

कश्मीर का माहौल खराब करने वाले अलगाववादियों को बेनकाब करने गृह मंत्री अमित शाह अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में पिछले हफ्ते गृह मंत्रालय द्वारा शुरू किये गये अलगाववादियों के खिलाफ इस ‘पोल-खोल’ अभियान के तहत उनकी जानकारी जुटाई गयी, जिसमें खुलासा हुआ कि अलगाववादियों के खुद के बच्चे कश्मीर से दूर विदेश में पढ़ते या रहते है।

112 अलगाववादियों के लगभग 220 बच्चे विदेश में:

कश्मीर की घाटी में स्कूली बच्चों से पत्थरबाजी कराने, आतंकियों के मारे जाने पर स्कूलों को जलवाने और हड़ताल कर स्कूल बंद कराने वाले अलगाववादी खुद अपने बच्चों को कश्मीर से दूर विदेश में पढ़ाते हैं।

बता दें कि हुर्रियत नेताओं समेत घाटी के 112 अलगाववादियों के लगभग 220 बच्चे विदेश में पढ़ते या रहते हैं। कश्मीरियों से कुर्बानी का आह्वान करने वाले अलगाववादियों की इस सचाई से घाटी का उच्च वर्ग वाकिफ है। लेकिन मंत्रालय ‘खोल पोल’ के जरिये गरीब कश्मीरों के बच्चों को तबाह करने वालों की ये सच्चाई सबके सामने लाने की तैयारी में है।

Read Also: पाकिस्तान : लाहौर एयरपोर्ट पर फायरिंग में 2 लोगों की मौत, यात्रियों में दहशत

इन हुर्रियत नेताओं के बच्चे विदेश में :

-बता दें कि कश्मीर के 130 हुर्रियत नेताओं के बच्चे विदेश में रहते हैं। इसमें तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरमैन अशरफ सेहराई के दो बेटे खालिद और आबिद अशरफ सऊदी अरब में काम करते हैं और वहीं बसे हुए हैं।

-जमात-ए-इस्लामी के सदर गुलाम मुहम्मद बट का बेटा सऊदी अरब में डॉक्टर है।

-दुख्तरान-ए-मिल्लत की आसिया अंद्राबी के दो बेटे विदेश में पढ़ते हैं। उनका बेटा मुहम्मद बिन कासिम मलयेशिया और अहमद बिन कासिम ऑस्ट्रेलिया में पढ़ता है।

-इसी तरह, सैयद अली शाह गिलानी के बेटे नीलम गिलानी ने हाल ही में पाकिस्तान में एमबीबीएस कोर्स पूरा किया है।

हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक की बहन राबिया फारूक एक डॉक्टर हैं और अमेरिका में सेटल हैं।

-बिलाल लोन के बेटी-दामाद लंदन में सेटल हैं और उनकी छोटी बेटी ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रही है।

-अलगाववादी मोहम्मद शफी रेशी का बेटा अमेरिका में पीएचडी कर रहा है।

-वहीं अशरफ लाया की बेटी पाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है।

-मुस्लिम लीग के नेताओं मुहम्मद युसूफ मीर और फारूक गपतुरी की बेटियां भी पाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं।

-इसी तरह डेमोक्रैटिक मूवमेंट लीडर ख्वाजा फरदौस वानी की बेटी भी पाकिस्तान में मेडिकल कोर्स कर रही है।

-वहीदत-ए-इस्लामी नेता निसार हुसैन राठेर की बेटी ईरान में काम करती है और अपने पति के साथ वही पर सेटल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More