कश्मीर : पिछले साल 272 तो इस साल मारे गए 70 आतंकी
इन दिनों देश में चुनाव का शोर है लेकिन सीमा पर सुरक्षा बल भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है।
जम्मू कश्मीर में बीते एक साल में 272 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। इस साल ही 70 आतंकी मारे जा चुके है जिनमें जैश-ए-मोहम्मद के लीडर भी शामिल है।
सुरक्षा बलों ने सीमा पार से चल रहे संदिग्ध व्यापारिक गतिविधियों के एक रैकेट का भंडाफोड भी किया है जो भारत में आतंकी फंडिग के काम में लगा हुआ था।
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी लागू है। ऐसे में देश के जवान लगातार आतंकियों का सफाए कर रहे हैं।
आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी-
सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में बताया कि सुरक्षा बलों ने पिछले साल राज्य में 272 आतंकियो को मार गिराया जिसमें कई भाडे के विदेशी आतंकी शामिल हैं।
वहीं इस साल अब तक 70 आतंकी मारे जा चुके हैं जिसमें 46 जैश-ए-मोहम्मद के हैं। साथ ही कई आतंकियों के ठिकानों को भी नष्ट किया गया है।
सेना का कहा है कि आतंकवाद को बढ़ने नहीं दिया जाएगा और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा।
पुलवामा की घटना के बाद 41 आतंकियों को मार गिराया गया है। सुरक्षा बलों का कहना है कि घाटी की सुरक्षा हालात में सुधार हुआ है।
घाटी में आये सकारात्मक बदलाव-
आतंकी भर्ती अभियान के साथ ही पथराव की घटनाओं में भी कमी आई है। सुरक्षा बलों का कहना है कि जमीन पर सकारात्मक बदलाव ये आया है कि स्थानीय आतंकियों की भर्ती कम हुई है।
हालात सामान्य होने का एक सबूत ये है कि राज्य में लोकसभा के चुनाव शांतिपूर्ण रहे हैं।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका धमाके : वीडियो में दिखा हमलावर, IS ने ली जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान बनाने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : पीएम मोदी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)