योग तंत्र की साधना के लिए ही जाना जाता हैं काशी का 'गुरूधाम मंदिर'

0

पुरातत्व विभाग वाराणसी में विश्व धरोहर सप्ताह मना रहा है। काशी मे अनेकों ऐसे स्थान है जो विश्व धरोहर की श्रेणी में आते है।  दुर्गाकुंड स्थित गुरूधाम मंदिर, जिसके नाम से गुरूधाम चौराहा व कालोनी भी है। कोलकता से जब महाराजा जयनारायण घोषाल काशी आये तो गुरूधाम मंदिर व रेवड़ी तालाब के पास इंटर कालेज का निर्माण कराया जो आज जयनारायण इंटर कालेज के नाम से जाना जाता है। गुरूधाम मंदिर का निर्माण उन्होरनें अपने गुरू की प्रेरणा से कराया। इस मंदिर में भगवान श्री कृष्णे का दुर्लभ मूर्ति है जो योग मुद्रा में है। इस मंदिर में जहां कभी गुरु से ईश्वर की प्राप्ति और ईश्वर से व्योम यानी शून्य की प्राप्ति कर लोग जीवन से मुक्ति पाते थे। जानकारी के मुताबिक ये 18वीं शताब्दी का सबसे बड़ा तंत्र साधना का योग मंदिर हुआ करता था।

Also Read: लखनऊ में अजय देवगन के चाहने वालों ने लगाया लंबा जाम

अनोखे मंदिरों में से एक 
यह देश का पहला अनोखा शून्य मंदिर यानी गुरुधाम मंदिर है, जो अष्टकोणीय है। योग और तंत्र साधना के दृष्टि से बना इस तीन मंजिले मंदिर में कई रहस्य आज भी छिपे हैं। इतिहासकार से लेकर सरकारी अमला आज भी इस रहस्य को जानने में लगा है। आखिर तंत्र और योग की वो कौन सी साधनाएं थी जिससे व्यक्ति मोक्ष प्राप्त करता था। कभी यह मंदिर 84 बीघे में था। प्रथम तल पर गुरु वशिष्ठ और अरुंधति की मूर्ति स्थापित थी। दूसरे तल पर राधा-कृष्ण और तीसरे तल पर व्योम यानी शून्य का प्रतिक मंदिर है। इस मंदिर का मुख्य उद्देश्य गुरु के सानिध्य से ईश्वर की प्राप्ति और ईश्वर से व्योम यानी मोक्ष की प्राप्ति संभव होती है। इस मंदिर में कभी 8 द्वार हुआ करते थे। जिसके नाम पर इसे अष्टकोणीय मंदिर भी कहा जाता था। इन 8 द्वार में से एक गुरु द्वार था और बाकी 7 सप्तपुरियों के नाम से था। जिनके नाम अयोध्या, मथुरा, माया, काशी, कांची, अवंतिका और पूरी के नाम से थे।

Also Read: जेटली पलटवारः  2011 में भी हुआ था ऐसा, अतीत को करें याद

जानिए मंदिर की पूरी बनावट 
योग और तंत्र साधना के भाव से बने ऐसे मंदिर भारत में दो जगहों पर है। जिसमें से एक बंगाल के हतेश्वरी में और दूसरा दक्षिण भारत के भदलुर में स्थित है। इस मंदिर के भूतल में गर्भ गृह के बाहर पत्थर के 32 खम्भे, जबकि गर्भ गृह में 24 खम्भे लगे हैं। इसकी छत 53 धरन (बिंब) पर टीकी है। गर्भ गृह के तीनों तल में 4-4 दरवाजे हैं। मंदिर के पिछले भाग में योग साधना के लिए 32 खम्भों की बारादरी भी है। यहीं पर 6 छोटे-छोटे पत्थर के ताखे भी हैं जिनका इस्तेमाल अनुमानतः मौन साधना के लिए किया जाता था। कभी इसमें ऊपर जाने के लिए अलग-अलग 8 गैलरी हुआ करती थी। जिससे व्यक्ति अपने हिसाब से किसी भी द्वार पर पहुंच सकता था। आखिर सच में ये हमारे देश की बहुमूल्य जगहों में से सबसे ख़ास हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More