‘आर्टिकल 15’ को मिली करणी सेना की धमकी, निर्देशक अनुभव सिन्हा ने दिया करारा जवाब
आयुष्मान खुराना स्टारर और अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अर्टिकल 15’ रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिरती नजर आ रही है।
हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि फिल्म का करणी सेना ने विरोध किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक करणी सेना ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो वो इसके खिलाफ एक्शन लेंगे और फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं चलने देंगे।
अब इस धमकी पर फिल्म के डॉयरेक्टर का रिएक्शन सामने आया है। निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा कि करणी सेना को केवल व्यक्तिगत फिल्मों को टारगेट करने के बजाय फिल्म बनाने की संस्कृति पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।
आगे उन्होंने कहा कि ऐसी आपत्तियां केवल एक तथ्य की ओर इशारा करती हैं कि देश में सार्वजनिक रूप से खुलकर बातचीत करने के लिए कोई जगह नहीं है।
इसके अलावा, उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि फिल्म को ब्राह्मण विरोधी बताने के लिए करणी सेना का कोई कारण नहीं है। कुछ समय पहले ये लोग एक और फिल्म को राजपूत विरोधी बता रहे थे, वह भी बिना किसी कारण के।
उन्होंने कहा कि ये लोग, जो कहते हैं कि वे बहुत सम्मानजनक पृष्ठभूमि से आते हैं, उन्हें फिल्म पर इस तरह के इल्जाम नहीं लगाने चाहिए। फिल्में अलगअलग तरह की कहानियों को बताने का माध्यम हैं।
निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा कि करणी सेना वास्तव में एक सभ्य बातचीत के लिए कोई जगह नहीं छोड़ रही है। हिंसक तरीके और धमकी स्वीकार्य नहीं हैं। इस तरह की घटनाएं होने पर इस देश में फिल्म बनाने वाली संस्कृति गहराई से प्रभावित होगी।
आपको बता दें कि ‘आर्टिकल 15’ का ट्रेलर जब से लांच हुआ है तब से इसे लेकर हर ओर चर्चा गरम है। जाति व्यवस्था और ऊंच नीच पर आधारित यह फिल्म 28 जून को सिनेमाघरों मे रिलीज होने को तैयार है।
यह भी पढ़ें: आतंकियों पर कहर बनकर बरसेगी भारतीय सेना, सरकार ने दिया आदेश
यह भी पढ़ें: पद्मावती पर करणी सेना ने ऐसे मारी थी पलटी, जाने क्या-क्या हुआ था!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)