कर्नाटक : बागी विधायक पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, स्पीकर पर लगाए आरोप
कर्नाटक में चल रहा राजनीतिक संकट अब सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है। कर्नाटक के कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) के दस बागी विधायकों ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
बागी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार पर अपने संवैधानिक कर्तव्य को छोड़ने और जानबूझकर उनके इस्तीफे की स्वीकृति में देरी का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की है।
राज्य की सत्ताधारी जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के बागी विधायकों ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष जानबूझकर उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रहे हैं।
शीर्ष अदालत ने याचिका स्वीकार कर ली है। वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने मामले को सीजेआई के सामने रखा। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार (11 जुलाई) को सुनवाई कर सकता है।
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने बागी विधायकों के इस्तीफे को खारिज कर दिया है। इसके पीछे की वजह इस्तीफा तय फॉर्मेट में नहीं होना बताया गया है।
इस्तीफों के खारिज होने के बाद गठबंधन सरकार अल्पमत में आने से बच गई है और उसे थोड़ी राहत मिली है। मालूम हो कि सभी बागी विधायकों ने महाराष्ट्र में किसी गुप्त स्थान पर डेरा डालकर रखा है।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक : 14 विधायक पुणे के समीप किसी स्थान पर, विधानसभा अध्यक्ष के फैसले का इंतजार
यह भी पढ़ें: कर्नाटक : जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर मंडराए संकट के बादल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)