कर्नाटका सीएम के नाम का आज हो सकता है ऐलान, दिल्ली के लिए रवाना हुए शिवकुमार
वाराणसी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के 3 तीन दिन बाद भी कांग्रेस मुख्यमंत्री के नाम का फैसला नहीं कर पाई है. सोमवार (15 मई) को दिन भर सीएम के नाम को लेकर मंथन चलता रहा. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने बयान भी दिए, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका. सीएम की कुर्सी को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का नाम रेस में सबसे आगे है.
हमारी संख्या 135 है, मैं यहां किसी को विभाजित नहीं करना चाहता। अगर पार्टी चाहती है तो वे मुझे जिम्मेदारी देंगे। मैं बैकस्टैब नहीं करूंगा और मैं ब्लैकमेल नहीं करूंगा: दिल्ली रवाना होने से पहले कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार, बेंगलुरु pic.twitter.com/WCnhRQyXJV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2023
शिव कुमार दिल्ली पहुंचेंगे मल्लिकार्जुन खरगे के घर
आज मंगलवार को डीके शिवकुमार दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे के घर पहुंचेंगे. दरअसल, कांग्रेस नेतृत्व ने सोमवार को चर्चा के लिए शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को दिल्ली बुलाया था. सिद्धारमैया सोमवार दोपहर दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन शिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए यात्रा रद्द कर दी थी. हालांकि, उनकी जगह उनके भाई डीके सुरेश ने खरगे से मुलाकात की थी.
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार कर्नाटक के मुख्यमंत्री के फैसले को लेकर चल रहे हंगामे के बीच आज दिल्ली जाएंगे।
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/n3cUzKvd2c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2023
खरगे: सोनिया व राहुल गांधी संग करेंगे सीएम उम्मीदवार का विचार विमर्श
कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने सोमवार को मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर विधायकों की राय पर अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंपी. सूत्रों के अनुसार, खरगे अंतिम निर्णय पर पहुंचने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से विचार विमर्श करेंगे. इसके बाद कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम की मंगलवार (16 मई) को घोषणा होने की उम्मीद है.
पूर्व मुख्यमंत्री और इस बार सीएम के दावेदार सिद्धारमैया सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे. कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार सिद्धारमैया को शिवकुमार से दोगुना विधायकों का समर्थन प्राप्त है और सिद्धारमैया ही फिर सीएम बन सकते हैं. हालांकि, पार्टी इसके पहले डीके शिवकुमार से बात करेगी.
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, भंवर जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. तीनों पर्यवेक्षकों ने रविवार को पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से अलग-अलग बात कर उनकी राय जानी थी. विधायकों की राय जानने के लिए गोपनीय मतदान भी कराया गया है.
Also Read: कर्नाटक में भाजपा का संप्रदायिक प्ले कार्ड फेल, कांग्रेस की खुली मोहब्बत की दुकान