कारगिल विजय दिवस 2022: देशभर के दिग्गज राजनेताओं ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

0

देशभर में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। साल 1999 में इसी दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़कर ‘ऑपरेशन विजय’ के हिस्से के रूप में टाइगर हिल और अन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया था. इस अवसर पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कारगिल विजय दिवस पर दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.

लद्दाख के द्रास में साल 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कारगिल युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण समारोह आयोजित किया गया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कारगिल विजय दिवस पर ट्वीट कर लिखा ‘कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की असाधारण वीरता, पराक्रम और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है. भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर सैनिकों को मैं नमन करती हूं. सभी देशवासी, उनके और उनके परिवारजनों के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे. जय हिन्द!’

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा ‘कारगिल विजय दिवस मां भारती की आन-बान और शान का प्रतीक है. इस अवसर पर मातृभूमि की रक्षा में पराक्रम की पराकाष्ठा करने वाले देश के सभी साहसी सपूतों को मेरा शत-शत नमन. जय हिंद!’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने चंडीगढ़ युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी है.

दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर साल 1999 के कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

भाजपा युवा मोर्चा की ओर से मंगलवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर दो दिवसीय तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More