काशी में उत्साह से मना कारगिल विजय दिवस, वीर जवानों के शौर्य को किया गया याद
कारगिल विजय अटूट संकल्प और अदम्य साहस का प्रतीक - ग्रुप कैप्टन नीरज अम्बा
कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर पर वाराणसी के विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस दौरान बीएचयू, नमो घाट, भाजपा के गुलाब बाग स्थित कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर कारगिल के वीर शहीदों को याद किया गया. उन्हें श्रद्धांजलियां अर्पित की गईं.
Also Read: वाराणसी: नाव से गंगा में गिरी आगरा की महिला का कैथी में उतराया मिला शव
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वाराणसी स्थित केंद्रीय संचार ब्यूरोएवं 7 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी बीएचयू के संयुक्त तत्वावधान में रजत जयंती कार्यक्रम का आयोजन 7 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी हैंगर में किया गया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन नीरज अम्बा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस सेना के वीर जवानों के शौर्य के अटूट संकल्प, अदम्य साहस का प्रतीक है. कारगिल के युद्ध में वीर जवानों ने दुर्गम पहाड़ियों में पराक्रम की पराकाष्ठा का परिचय देते हुए दुश्मन की सेना को घुटने टेकने पर मजबूर किया और कारगिल में पुनरू तिरंगा लहराकर देश को गौरवान्वित किया. आज हम उन वीर जवानों को नमन करते हैं. कारगिल युद्ध में स्वयं योगदान देने बाले नीरज अम्बा ने कहा कि हमारे लिए आज गौरव का दिवस है.
आनेवाली पीढ़ी शहादत देनेवाले वीर जवानों से प्रेरणा लेगी
इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) और केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) लखनऊ के अपर महानिदेशक निदेशक विजय कुमार ने ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव, राइफलमैन संजय कुमार, कैप्टन मनोज कुमार पांडेय और कैप्टन विक्रम बत्रा की शहादत पर कहा कि आने वाली पीढ़ी उनसे प्रेरणा लेकर अपनी मातृभूमि के लिये सर्वस्व न्यौछावर करने को तैयार रहेगी. कहा कि आज का यह गौरवपूर्ण दिवस भारत के वीर जवानों के अद्वितीय शौर्य, पराक्रम और निष्ठा की अमिट गाथा का साक्षी है. अपनी वीरता और बलिदान से मातृभूमि की रक्षा करने वाले शूरवीरों को हम कोटि -कोटि नमन करते हैं. इस अवसर पर एन सी सी कैडेटों ने रैली निकाली और पोस्टर पेंटिंग एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पोस्टर प्रतियोगिता में दीक्षा सिंह को प्रथम, अंकिता को द्वितीय और सिद्धि उपाध्याय एंव राज सोनकर को तृतीय स्थान मिला. इस दौरान विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शिवम, अंकिता, विजया पाण्डेय, प्रशांत कुमार, उमंग, लोकेश, संधना, प्रियांशु और शाश्वत रघुवंशी विजेता रहे. कार्यक्रम को प्रो. बाला लखेद्र ने भी सम्बोधित किया. इस अवसर पर एयरक्रॉफ्ट का उड़ान कर प्रदर्शन किया गया. संचालन एमडब्लूओ, एजूटेन्ट दिनेश कुमार मिश्र और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डा. लालजी ने किया. कार्यक्रम में सहायक एनसीसी ऑफिसर प्रो. पीपी सोलंकी, सहायक एजूटेन्ट डीके यादव, पीआईबी के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड सहित 7 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी बीएचयू के अनुदेशक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.
39 जीटीसी ने नमो घाट पर मनाई वर्षगांठ
उधर, कैंट थाना क्षेत्र के छावनी स्थित 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र (39 जीटीसी) ने काशी के नमो घाट पर भव्य रूप से कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई. इस दौरान सेना के अधिकारियों और अतिथियों ने वीर जवानों के त्याग और बलिदान को याद किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.
कारगिल विजय दिवस सेना के शौर्य, पराक्रम तथा बलिदान का प्रतीक है – हंसराज विश्वकर्मा
इसके अलावा सिगरा क्षेत्र के गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय में भाजयुमो की ओर से कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई. कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर अपने अदम्य साहस और शौर्य से दुश्मनों को परास्त करने वाले मां भारती के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. इस अवसर पर संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे एमएलसी व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमारी जवानों के शौर्य, पराक्रम तथा बलिदान का प्रतीक है. युद्ध में देश की आन – बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के अमर सपूतों को हम सब शत-शत नमन करते हैं.
महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में 25 साल पहले भारत के शूरवीरों ने पाकिस्तानी सैनिकों और घुसपैठियों को खदेड़ दिया था. हमारे देश के सूपतों ने देश के लिए सर्वाेच्च बलिदान देकर स्वर्णाक्षरों में नाम अंकित करा लिया. वक्ताओं ने कहा कि कारगिल युद्ध भारत की जीत की याद दिलाता है. इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ एक लंबी और कठिन लड़ाई लड़ी, जिसमें कई अधिकारियों और जवानों ने शहादत दी. 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल की चोटियों पर फिर से कब्जा कर लिया. संचालन महामंत्री जगदीश त्रिपाठी और धन्यवाद ज्ञापन भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष रजत जायसवाल ने किया. इस दौरान मुख्य रूप से संजय सोनकर, जगदीश त्रिपाठी, आत्मा विशेश्वर, अशोक कुमार, मधुकर चित्रांश, साधना वेदांती, डॉ. गीता शास्त्री, रजत जायसवाल, अमन सोनकर, किशोर सेठ, डॉ. रचना अग्रवाल, किशन कन्नौजिया, रौनी वर्मा, अरविंद सेठ आदि रहे.