बिक गया करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन…

0

बॉलीवुड जगत के मशहूर निर्माता और निर्देशक करण जौहर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें उनकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी बिकने की बात सामने आई है. ऐसे में अब फिल्म वैक्सीन के निर्माता और कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला भी धर्मा प्रोडक्शन कंपनी के पांच फीसदी के हिस्सेदार होंगे. उन्होंने इस कंपनी को पूरे 1000 करोड़ में खरीदा है .इसके साथ ही वह इस कंपनी के आधे हिस्से के मालिक हो गए है.

एग्जिक्यूटिव चेयरमैन का पद संभालेंगे करण जौहर

रिपोर्ट के अनुसार, अदार पूनावाला की सेरेन प्रोडक्शंस करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और धर्मेटिक एंटरटेनमेंट में 1,000 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी हासिल करके अब 50 फीसदी के हिस्सेदार हो गए हैं. इस सौदे के साथ ही धर्मा प्रोडक्शंस एक फिल्म एंड टेलिविजन प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की वैल्यूएशन करीब 2000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. वहीं यह डील पूरी होने के बाद उत्पादन कंपनी की बाकी हिस्सेदारी धर्मा प्रोडक्शन के पास ही रहने वाली है. इसमें एग्जिक्यूटिव चेयरमैन का पद करण जौहर ही संभालेंगे.

आपको बता दें कि, बीते कुछ समय से करण जौहर अपने धर्मा प्रोडक्शन के लिए किसी अच्छे निवेशक की तलाश कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने संजीव गोयनका के नेतृत्व वाले सारेगामा और रिलायंस इंड्रस्ट्रीज के जियो सिनेमा समेत कई बड़े ग्रुप्स से सौदे की बातचीत भी की थी, लेकिन शायद बात कुछ बनी नहीं. इस दौरान बड़ी खबर सामने आई है कि वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने धर्मा प्रोडक्शंस में ये हिस्सेदारी खरीदने पर अपनी रजामंदी दे दी है.

इस साल यश जौहर ने की थी धर्मा प्रोडक्शंस की स्थापना

आपको बता दें कि साल 1976 में दिवंगत य़श जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन की स्थापना की थी. इसके बाद करण जौहर के नेतृत्व में यह बॉलीवुड में एक पावर हाउस बनकर उभरा और एक से बढकर एक हिट फिल्में दी. इसमें ‘कभी खुशी-कभी गम’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘कुछ-कुछ होता है’ जैसी कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्म शामिल हैं. इस प्रोडक्शन हाउस ने लगभग 50 फिल्मों का निर्माण किया है. करण जौहर की धर्मेटिक एंटरटेनमेंट ने 2018 में डिजिटल कंटेंट में कदम रखा और नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर शो का निर्माण किया है.

Also Read: अवार्ड जीतने की बजाय ईशा का ड्रेस बना चर्चा का विषय, कीमत जान होंगे हैरान…

बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, धर्मा प्रोडक्शंस ने ये सौदे ऐसे समय में किए हैं जबकि इसका रेवेन्यू लगभग चार गुना बढ़ा है. वित्त वर्ष 23 में ये 276 करोड़ रुपये से 1,040 करोड़ रुपये हो गया है. इसके बावजूद, बढ़े हुए खर्चों ने नेट प्रॉफिट को 59% घटाकर 11 करोड़ रुपये कर दिया है. वितरण अधिकारों से कंपनी ने 656 करोड़ रुपये, डिजिटल से 140 करोड़ रुपये, सैटेलाइट अधिकारों से 83 करोड़ रुपये और संगीत से 75 करोड़ रुपये कमाए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More