कपिल को संभलने के लिए चाहिए ‘ME TIME’
कॉमिडी शो में पार्टिसिपेंट के रूप में हिस्सा लेने से लेकर भारत में कॉमिडी का दूसरा नाम बनने तक कपिल शर्मा ने लंबा सफर तय किया है। हालांकि इसे कहानी में नया मोड़ कहें या सक्सेस के साइड-इफेक्ट, उन्होंने अपनी बर्बादी खुद ही बुला ली।बीते एक साल से उनके जीवन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा।
मनमुटाव ने कई कॉन्ट्रोवर्सीज खड़ी कर दीं
अपने कमबैक शो से वह उस मानक पर खरे नहीं उतर सके,उनकी पिछली फिल्म फिरंगी लोगों को ज्यादा लुभा नहीं पाई और उनके कास्ट के लोगों से उनके मनमुटाव ने कई कॉन्ट्रोवर्सीज खड़ी कर दीं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कपिल ने कहा था, वह संभलने के लिए कुछ ‘मी टाइम’ चाहते हैं। छोटे पर्दे से गायब होने के बारे में उन्होंने कहा था, ‘मुझे अपने लिए कुछ वक्त की जरूरत है और पहले ठीक होने की जरूरत है। मैं लंबे वक्त से बहुत मेहनत कर रहा हूं।
Also Read : PM मोदी ने सुनाई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी
कई चीजें पाइपलाइन में हैं और कई एक्साइटिंग प्रॉजेक्ट्स हैं जिनके बारे में मैं जल्द ही बात करूंगा।’ उन्होंने बताया, ‘हकीकत यह है कि मैंने बहुत मेहनत की है और मैं जो करता हूं उससे प्यार है। मुझे बस थोड़ा सा वक्त चाहिए लेकिन मैं आप सबसे वादा करता हूं कि आपको फिर से एंटरटेन करूंगा।’ हाल ही में कपिल का एक ऑडियो लीक होने के बाद उनकी सभी ने आलोचना की थी।
सिर्फ अपने काम पर फोकस करना सीख रहा हूं
इसमें वह एक पत्रकार का गालियां दे रहे थे। कपिल कहते हैं, ‘जो चीजें सच नहीं हैं, उन्हें पढ़कर दुख होता है। मैं नेगेटिविटी पर ध्यान न देकर सिर्फ अपने काम पर फोकस करना सीख रहा हूं। मेरा काम ही पूजा है और मेरे लिए यही बहुत है।’
कपिल कहते हैं, ‘सबसे ज्यादा दुख इस बात से होता है कि कॉमेंट्स वे लोग कर रहे हैं जिन्हें आप अपना दोस्त या शुभचिंतक मानते हैं।’ बीते साल, कपिल का झगड़ा कमीडियन सुनील ग्रोवर से हो गया था। वे फ्लाइट में साथ थे और इस घटना के बाद काफी कॉन्ट्रोवर्सीज सुनने को मिली थीं और सुनील और कपिल अलग हो गए थे।
NBT
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)