आप से बर्खास्त मंत्री कपिल एसीबी से करेंगे शिकायत
दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले आप नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि वह अपनी शिकायत लेकर सोमवार को भ्रष्टाचार-रोधी शाखा (एसीबी) से मिलेंगे।
एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कपिल ने कहा, “मैं कल (सोमवार) सुबह 11 बजे के करीब एसीबी के पास जाऊंगा और केजरीवाल तथा जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाऊंगा। मुझे किसी से कोई डर नहीं है। मेरे साथ ईश्वर है। यह कोई राजनीतिक कदम नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई गई आवाज है।”
इससे पहले, रविवार को ही कपिल ने दावा किया कि केजरीवाल ने शुक्रवार को उनकी आंखों के सामने जैन से दो करोड़ रुपये लिए। हाल ही में दिल्ली निकाय चुनाव में खराब प्रदर्शन करने के बाद ताजा घटना के कारण आम आदमी पार्टी (आप) नई परेशानी में घिर गई है।
Also read : मिसाल : इस शख्स ने जिंदगी की पूरी कमाई कर दी सैनिकों के नाम
आप ने जहां कपिल के आरोपों से इनकार किया है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने केजरीवाल से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है। कपिल ने मंत्रिपद से हटाए जाने के ठीक अगले दिन केजरीवाल पर यह आरोप लगाया है।