कपिल देव हुए किडनैप? सामने आया संदिग्ध वीडियो, जाने क्या हैं मामला…
इन दिनों सोशल मीडिया पर कपिल देव की किडनैपिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो के सामने आने के साथ ही कपिल देव के फैंस के बीच खलबली मच गयी है। दरअसल यह वीडियो टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक्स के ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो साझा किया गया।
इस वीडियो में पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए हैं, साथ ही उनके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ है। वही कुछ कपिल देव को दो लोग पकड़ कर कमरे में ले जा रहे है, इसमे कपिल देव काफी परेशान नजर आ रहे है। गंभीर ने एक्स पर वीडियो को लेकर सवाल पूछा, ”क्या किसी और को भी यह क्लिप मिली है? उम्मीद है कि वीडियो में कपिल पाजी न हों और वह ठीक हों।”
इस वीडियो को साझा करते हुए गौतम गंभीर ने पोस्ट में लिखा है कि, ”क्या किसी और को भी यह क्लिप मिली है? आशा है कि यह वास्तव में कपिल देव नहीं हैं और कपिल पाजी ठीक हैं! इस पोस्ट में उन्होंने कपिल देव को भी टैग किया है। हालांकि अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि वीडियो में दिखने वाला शख्स आखिर है कौन ? लेकिन सोशल मीडिया पर कपिल देव के फैंस इसे एक विज्ञापन होने का दावा कर रहे हैं। फैंस ने व्यूज के लिए इतना नीचे गिरने पर विज्ञापन कंपनियों की आलोचना की है।
कपिल देव की किडनैपिंग का क्या है सच ?
कपिल देव के अपहरण को लेकर मीडिया में चल रहा वीडियो फर्जी है और एक विज्ञापन का हिस्सा है। कपिल देव के प्रबंधक राजेश पुरी ने मीडिया हाउस से कहा कि, “कपिल देव सुरक्षित हैं, मीडिया में प्रसारित वीडियो एक विज्ञापन अभियान का हिस्सा है।”
सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने व्यूज के लिए इतना नीचे गिरने के लिए विज्ञापन कंपनियों की आलोचना की है। गौरतलब है कि सेलिब्रिटी पहले भी कई बार ऐसी हरकतें कर चुके हैं। पहले तो उनके मुसीबत में फंसने की तस्वीरें वायरल हो गईं और बाद में पता चला कि यह हरकत विज्ञापन का एक हिस्सा थी।
also read : योगी सरकार का बड़ा तोहफा, बढायी गई सालाना छात्रवृत्ति, जानें किसको कितनी मिलेगी …
आखिरी बार वाराणसी में आए थे नजर
आपको बता दें कि कपिल देव को आखिरी बार वाराणसी में देखा गया था, जब वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के साथ पीएम मोदी के साथ शामिल हुए थे।