कांशीराम की फोटो हटने पर बीएचयू में मचा बवाल
बनारस के बीएचयू कैंपस में बाबा साहब अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित गोष्ठी का बैनर हटाए जाने पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। मौके में घटना के समर्थन व विरोध में छात्रों के दो गुट महिला महाविद्यालय के समीप धरने पर बैठ गए थे।
Also Read: अमेठी: गैंगरेप आरोपी गायत्री प्रजापति के अवैध कब्जों पर गिरी गाज
प्रॉक्टोरियल बोर्ड के समझाने पर मामला हुआ शांत
धरने में बैठने के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड के समझाने पर विरोधी छात्रों ने धरने को समाप्त कर दिया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात कुछ छात्रों ने बैनर में बसपा संस्थापक कांशीराम की तस्वीर लगाने पर आपत्ति की गई थी।
Also Read: निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी लगाम, योगी सरकार देगी फीस का मसौदा
चीफ प्रॉक्टर ने हटवाया था बैनर
जिसके बाद चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयना सिंह ने बैनर हटवा दिया। मंगलवार रात 2 बजे बैनर हटाए जाने के बाद बुधवार को सुबह विरोध में छात्रों ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड का घेराव किया तो सुबह पुन: बैनर लगा दिया गया। बैनर हटाए जाने के इस मामले में लंका थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।