बुजुर्ग को सजा देने वाले SO पर गिरी गाज, वायरल वीडियो के बाद हुए लाइन हाज़िर

kanpur nagar lockdown

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे एसओ विनोद सिंह पूजा करने जा रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ गुंडई करते नजर आये थे। मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की गयी है। थाना प्रभारी विनोद सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

एसओ विनोद सिंह हुए लाइन हाजिर-

बता दें, वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्राधिकारी नजीराबाद को पनकी थाना प्रभारी को जांच दी गयी थी। क्षेत्राधिकारी की जांच में थाना प्रभारी विनोद सिंह दोषी पाए गए हैं जिसके बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक डीआईजी ने थाना प्रभारी पनकी को लाइन हाजिर किया है। हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ करने वाले पनकी इस्पेक्टर के वायरल वीडियो के बाद अधिकारियों द्वारा संज्ञान लिया गया है।

बुजुर्ग के साथ की थी गुंडई-

https://www.facebook.com/journalistcafenews/videos/286607035679929/

एसओ विनोद कुमार सिंह ने मंदिर जा रहे बुजुर्ग को रोका और बातचीत के बाद पूजा के लिए एक लोटे में भरे जल को थाली में फैला दिया। इतना ही नहीं एसओ ने बुजुर्ग को करीब 100 मीटर दूर पीपल के पेड़ तक रेंगकर जाने को मजबूर किया। बुजुर्ग व्यक्ति ने ऐसा ही किया।

यह भी पढ़ें: कानपुर : पुलिस और मेडिकल टीम पर पथराव, पीएसी तैनात

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में मंदिर जाने की कि ‘गुस्ताखी’, तो पुलिस ने तोड़ी सख्ती की सभी सीमाएं

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)