कानपुर शूटआउट: विकास दुबे के शुभचिंतक 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

kanpur policemen suspended

यूपी के कानपुर स्थित बिकरू गांव में हुए शूटआउट में प्रदेश की पुलिस मुख्य आरोपी विकास दुबे के हर कनेक्शन को खंगाल रही है।

इसी सिलसिले में कानपुर पुलिस को चौबेपुर थाने के कुछ पुलिसकर्मियों से विकास दुबे के तार जुड़े होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद SSP कानपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौबेपुर थाने के 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

बता दें कि इससे पहले चौबेपुर थाना प्रभारी विनय तिवारी को भी निलंबित किया गया था। जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया उनमें 2 उपनिरीक्षक और 1 सिपाही है।

उपनिरीक्षकों का नाम कुंवर पाल और कृष्ण कुमार शर्मा है, जबकि सिपाही का नाम राजीव है। सूत्रों के मुताबिक तीनों की कॉल डिटेल में विकास से बातचीत की बात निकलकर सामने आई थी।

सूत्रों के मुताबिक कानपुर पुलिस और भी कई पुलिसवालों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाल रही है। कई पुलिस वालों के नंबर सर्विलांस पर भी लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: कानपुर शूटआउट : विकास दुबे अब तक फरार, पता बताने पर 1 लाख का इनाम

यह भी पढ़ें: कानपुर शूटआउट : पुलिसकर्मियों के शव के साथ क्रूरता करना चाहता था विकास…

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)