कानपुर : ‘पढ़ाई के बहाने कॉल पर प्रोफेसर करते हैं अश्लील बातें’

कानपुर: 'पढ़ाई के बहाने कॉल पर प्रोफेसर करते हैं अश्लील बातें'

0

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लील बातें करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एचबीटीआई में पढ़ने वाली एक छात्रा से कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर पढ़ाई के बहाने व्हाट्सएप कॉल करके अश्लील बातें करते हैं। पुलिस ने आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

व्हाट्सएप पर करते हैं कॉल-

एचबीटीआई कॉलेज में एमबीए प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली एक छात्रा ने असिस्टेंट प्रोफसर पर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रोफेसर ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फोन करते हैं और मुझसे गंदी बाते करते हैं।

छात्रा ने कहा कि असिस्टेंट प्रोफसर जब भी अश्लील बातें करते हैं तो वॉट्सएप पर कॉल करते हैं क्योंकि वॉट्सएप कॉल रिकार्ड नहीं होती है। छात्रा ने घटना की जानकारी अपने घरवालों दी। इसके बाद परिजनों के साथ छात्रा पुलिस कमिश्नर से मिली।

अकेले मिलने का दबाव बनाया-

पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर वॉट्सएप कॉल पर सारी हदें पार कर देते थे। यहां तक कि वो फिजिक्ल रिलेशनशिप की बातें करने लगते थे। छात्रा का कहना है कि कई बार अकेले मिलने का दबाव भी बनाया था। वैलेंटाइन डे के दिन जबरन आई लव यू बोलने का दबाव भी बनाया था।

पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार-

पीड़िता ने बताया कि मैंने इसकी शिकायत कॉलेज प्रार्चाय और कुलपति को ई-मेल भेज कर की थी। बावजूद इसके किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। जब पुलिस कमिश्नर कानपुर असीम अरुण से गुहार लगाई तब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ है।

नवाबगंज कार्यवाहक थानाध्यक्ष देवेंद्र संतोष पांडेय ने बताया कि छात्रा के तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बेटी को फोन कर रातभर परेशान करता है IPS अधिकारी, पीड़िता के पिता ने सीधे सीएम योगी से की शिकायत

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन : शादी में जाना पड़ा महंगा, मेंढक बनकर दौड़ते नजर आए

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More