कानपुर में फिर बवाल, उपद्रवियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, पुलिस चौकी फूंकी गयी
नागरिकता कानून के विरोध में शुक्रवार को हुई हिंसा में दो लोगों की मौत के बाद शनिवार को सुबह से दोपहर तक शांति के बाद अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया। यतीमखाना चौराहे पर जुटी हजारों की भीड़ अचानक उग्र हो गई। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया तो जवाब में पुलिस ने लाठिचार्ज कर बवालियों को खदेड़ा। वहां पुलिस चौकी फूंकी गयी.
समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई और हाजी इरफान सोलंकी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है। वहीं, शुक्रवार की हिंसा में सुलगे बाबूपुरवा में दहशत भरी शांति के बाद दो जनाजे पहुंचने पर बवाल बढ़ गया। इससे पहले शहर काजी मौलाना रियाज हस्मती ने बाबूपुरवा और मुंशीपुरवा मस्जिद में लोगों से अमन-चैन कायम रखने की अपील की।
लखनऊ में उपद्रवियों की गिरफ्तारी पर माहौल गर्म ,अकबरी गेट पर बड़ी संख्या में लोग सड़क पर ,गिरफ्तारी के विरोध में लोग सड़क पर उतरे,पुलिस लोगों से हटने की कर रही अपील,भारी पुलिस बल तैनात, दुकानें बंद ।
हाथरस में नागरिकता कानून को लेकर बवाल का मामला, 300 अज्ञात लोगो के खिलाफ FIR दर्ज की गई, सिकंदराराऊ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया,प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया था पथराव, सिकंदराराऊ क्षेत्र के पुरानी चौकी का मामला।
दिल्ली में गौतम गंभीर को हत्या की धमकी मिली,बीजेपी सांसद गंभीर को हत्या की धमकी,फोन पर जान से मारने की धमकी मिली।
सीतापुर के लहरपुर में पुलिस पर पथराव का मामला,10 उपद्रवियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अन्य उपद्रवियों की तलाश अभी भी जारी,लहरपुर कोतवाली इलाके का मामला।
हमीरपुर में कांग्रेस नेता बृजेश बादल को भेजा गया जेल,अराजकता फैलाने के आरोप में भेजा गया जेल,अराजकता फैलाने वाले मैसेज के मामले में जेल,सोशल मीडिया पर अराजकता फैलाने का आरोप।
अमरोहा में CAA के खिलाफ अमरोहा में फिर भड़की हिंसा,मस्जिद के सामने उपद्रवियों ने की आगजनी,जामा मस्जिद के सामने बाइक में लगाई आग,फ्लैग मार्च के दौरान ही उपद्रवियों ने लगाई आग,अमरोहा के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
रामपुर में एडीजी जोन अविनाश कुमार का बयान,उपद्रवियों पर कार्रवाई की जाएगी,सभी लोग अपने घरों को जाएं, गाड़ी फूंकने वालों को छोड़ेंगे नहीं।
मुजफ्फरनगर में इंटरनेट के साथ वॉइस कॉल की सुविदा भी बंद,कुछ इलाकों में कॉलिंग की सुविधा भी बंद की,जिओ, एयरटेल, वोडाफोन में कॉल करने में परेशानी,सुरक्षा को लेकर आरएएफ फोर्स तैनात किया गया,जनपद के प्रमुख चौराहों पर भारी पुलिस फोर्स अलर्ट,सरवट रोड, खालापार में दुकानें बंद पसरा सन्नाटा,सड़कों पर डीएम एसएसपी कर रहे हैं फ्लैग मार्च
कानपुर में कानपुर में हिंसा आगजनी का मामला,गोली से घायल एक उपद्रवी आज पहुंचा हैलट,गंभीर हालत में उपद्रवी पहुंचा हैलट अस्पताल,पुलिस की डर से रात भर नहीं गया अस्पताल,गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में हुआ भर्ती, बाबूपुरवा में लगी थी उपद्रवी रईस को गोली।
अलीगढ़ में एएमयू में बवाल के बाद शांति का प्रयास,एएमयू टीचर्स एसोसिएशन ने की पहल, अलीगढ़ एसएसपी के साथ बुलाई बैठक,एसएसपी और टीचर्स के बीच हुई वार्ता,सभी आरोपियों को सजा देने की बात तय,दोनों तरफ से माहौल सुधारने का प्रयास,घायलों से मिलेंगे एएमयू के टीचर्स और पुलिस,माहौल शांत होने के बाद हटाई जाएगी फोर्स,माहौल शांत होने पर एक हफ्ते में हटेगी फोर्स।
फिरोजाबाद में एडीजी अजय आनंद ने लिया जायजा,विशेष समुदाय के लोगों से की बातचीत,बलवा करने वालों पर कार्रवाई होगी ,लोगों को चिन्हित किया जा रहा,चिन्हित करके गिरफ्तारी होगी ,‘संपत्ति कुर्क करके नुकशान की भरपाई होगी,1000 से अधिक लोगों की पहचान की गई’।