बड़ी बेरहमी से हत्यारों ने दिया कानपुर ट्रिपल मर्डर को अंजाम, मंजर देख सहम गए लोग, देखें Video

0

उत्तर प्रदेश के कानपुर से ट्रिपल मर्डर की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। शनिवार को पति-पत्नी और 12 वर्षीय बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

तीनों ​के शव परचून की दुकान से सटे कमरे में मिले हैं। इस वारदात से इलाके में दहशत है। इस घटना के बारे में जिसने सुन वो हैरान रह गया।

कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र स्थित में रहने वाले राजकिशोर परचून की दुकान से परिवार का पालन-पोषण करते थे। परिवार में पत्नी गीता और बेटे नैतिक के साथ रहते थे।

पड़ोसी ने दी जानकारी-

शनिवार सुबह मृतक राजकिशोर के पड़ोसी ने देखा कि एक शख्स राजकिशोर की बाइक लेकर जा रहा है। उसने मकान में जाकर देखा तो ताला लगा हुआ था।

पड़ोसी ने इसकी खबर मृतक के भाई प्रेम किशोर को दी। मौके पर पहुंचे प्रेम किशोर ने राजकिशोर को मोबाइल पर कॉल किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ।

दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई आहट नहीं मिली। प्रेम किशोर को किसी अनहोनी का शक हुआ तो, उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस के भी उड़े होश-

मौके पर पहुंची पुलिस जब ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो अंदर का नजारा देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। तीनों शव खून से लथपथ पड़े हुए थे।

हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद शवों के सिर को पॉलिथीन से कसकर बांधा और लाइन से फर्श पर लिटा कर कंबल से ढककर फरार हो गए।

ट्रिपल मर्डर की इस खौफनाक वारदात की खबर पूरे इलाके में आग की तरह की फैल गई। स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।

जल्द घटना के खुलासे का दावा-

डीसीपी संजीव त्यागी ने बताया कि घर के अंदर दंपति और बच्चे की बॉडी मिली है। सर्विलांस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वैड की टीमें जांच कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि कुछ सुराग मिले हैं, जल्द ही इस घटना की खुलासा कर दिया जाएगा। तीनों से शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: ट्रिपल मर्डर से दहशत : मामूली बात पर पुलिस कांस्टेबल, मां और बहन की निर्मम हत्या, 3 चचेरे भाई गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: ट्रिपल मर्डर, पति-पत्नी और बच्चे की रॉड से पीट-पीटकर निर्मम हत्या

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More