16 जून से कानपुर-दिल्ली फ्लाइट होगी शुरू, कल से शुरू होगा नया टर्मिनल..
आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और अब कानपुर को नए टर्मिनल की सौगात के 11वें दिन ही कानपुर-दिल्ली की फ्लाइट कानपुर दिल्ली की फ्लाइट का एलान हो गया है. इसका शेड्यूल भी फाइनल कर दिया गया है. ये पहली बार होगा जब कानपुर दिल्ली के बीच 180 सीटर विमान उड़ान भरेगा. अभी तक स्पाइसजेट दिल्ली के बीच फ्लाइट ऑपरेट कर रही थी. लेकिन उद्घाटन से पहले ही अपनी सर्विस बंद कर दी थी।
7 जून से नए टर्मिनल से उड़ान…
कानपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि 7 जून यानि कल से मुंबई और बंगलुरू फ्लाइट के पैसेंजर नए टर्मिनल से उड़ान भर सकेंगे. आने वाले यात्रियों को भी नए टर्मिनल पर ही उतारा जाएगा। दिल्ली की फ्लाइट का शेड्यूल भी 16 जून से प्रस्तावित है. दिल्ली के लिए इंडिगो फ्लाइट शुरू कर सकता है।
बता दे कि कल से शुरू हो रहे कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग में विमान कंपनी इंडिगो ने अपने सेटअप को पूरी तरह सेट कर दिया है. मंगलवार को विमान कंपनी के तकनीकी कर्मी सेटअप को टेस्ट करेंगे. बिल्डिंग की कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन को कहीं कुछ खामी दिखेगी तो उसे बता दूर कराएंगे. बुधवार से फ्लाइटों का परिचालन नए टर्मिनल से प्रस्तावित किया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने किया था वादा…
बता दें कि 26 मई को नए टर्मिनल के उद्घाटन के दौरान ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कानपुर-दिल्ली की फ्लाइट का एलान किया था. वादा किया था कि 3 महीने में फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी. लेकिन 16 जून से फ्लाइट ऑपरेशनल हो जाएगी. इसको लेकर शेड्यूल भी फाइनल कर दिया गया है।
कानपुर से कोलकाता फ्लाइट की जगी उम्मीद…
कानपुर से हवाई सेवा शुरू करने के लिए इंडिगो के अलावा विस्तारा और एयर एशिया भी इच्छुक है। इन विमान कंपनियों की कामर्शियल टीम ने सर्वे शुरू कर दिया है. 16 जून को कानपुर से दिल्ली की प्रस्तावित फ्लाइट के बाद अब विमान कंपनियों का सारा ध्यान कोलकाता और कनेक्टिंग बागडोगरा के लिए हवाई सेवा पर है. एयरपोर्ट अफसरों के मुताबिक सब कुछ सही रहा तो अक्टूबर को घोषित होने वाले विमान शेड्यूल में कानपुर से कोलकाता की बंद फ्लाइट भी शुरू हो सकती है।
ऐसे पहुंचें नए टर्मिनल तक…..
मवइया में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाई है. लोकार्पण पिछले महीने सीएम योगी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था. इस टर्मिनल के चालू होने के बाद चकेरी का पुराना एयरपोर्ट टर्मिनल बंद हो जाएगा. सात जून से फ्लाइट पकड़ने वाले लोग या तो रामादेवी से प्रयागराज को जाने वाले मार्ग की सर्विस लेन से होते हुए रूमा इंडस्ट्रियल एरिया के सामने उतरने वाले हाईवे पर पहुंचेंगे. जीटी रोड से सफर तय करने के बाद नए टर्मिनल बिल्डिंग पहुंचेंगे. हाईवे से आने वाले वाहन रूमा में उतरने के बाद आगे जाकर महाराजपुर अंडरपास से बाएं मुड़क आएंगे. मवइया के अंडरपास से अपनी लेन में आकर टर्मिनल बिल्डिंग को चले जाएंगे।
इस प्रकार है दिल्ली फ्लाइट का संभावित शेड्यूल..
दिल्ली से कानपुर को उड़ेगा- 13.05 बजे
कानपुर आएगा- 14.05 बजे
कानपुर से दिल्ली को उड़ेगा – 14.35 बजे
दिल्ली पहुंचेगा – 15.35 बजे
also read- धीरेंद्र शास्त्री से शादी करना चाहती है शिवरंजनी, पैदल चलकर जा रहीं बागेश्वर धाम