कानपुर : पुलिसकर्मियों को हुआ कोरोना, छह पॉजिटिव में पांच सिपाही-दारोगा
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोरोना के संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोरोना के संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बता दें अब लॉकडाउन का पालन करा रहे पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जानिये, वाराणसी के वैज्ञानिक ने पीपीई किट के दोबारा उपयोग पर क्या किया दावा?
पुलिसकर्मियों को हुआ कोरोना वायरस-
जानकारी के मुताबिक आज यानी शनिवार दोपहर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 लैब की जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें 102 नमूनों की जांच में छह पॉजिटिव और 96 निगेटिव मिले हैं। छह पॉजिटिव केस में तीन पुलिसकर्मी हैं, जिसमें दो अनवरगंज थाने और एक अनवरगंज सीओ कार्यालय में तैनात हैं।
यह भी पढ़ें: Police बनी मददगार: घर में अकेले पड़े बीमार बुजुर्ग को पहुंचाया वृद्धाश्रम
रिपोर्ट में हुआ खुलासा-
इसके अलावा रावतपुर के रोशन नगर निवासी 40 वर्षीय महिला, 50 वर्षीय पुरुष तथा एक मसवानपुर के एक 40 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्ट हुई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 150 पहुंच गई है। इसमें से तीन की मौत हुई है, जबकि सात ठीक हो चुके हैं। इस तरह शहर में मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण के 140 एक्टिव केस हैं, इनमें पांच पुलिसकर्मी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: बनारस में कोरोना का कसता फंदा, 14 पुलिसवाले क्वारंटाइन
यह भी पढ़ें: कचौड़ी-जलेबी की दुकान पर जमी थी भीड़, पुलिस ने मारा छापा तो…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]