परिवार से मिलने को बेताब हुईं Kanika Kapoor, बोलीं- मैं आईसीयू में…
गौरतलब है कि गायिका का कोविड-19 टेस्ट चौथी बार भी पॉजीटिव आया है
Kanika Kapoor Covid 19 : बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 15 दिनों से अधिक समय से अस्पताल में हैं, उन्हें अब अपने परिवार की याद आ रही हैं।
एक इंस्टाग्राम पोस्ट में गायिका ने लिखा, ‘बिस्तर पर जा रही हूं। सभी को ढेर सारा प्यार। सुरक्षित रहें दोस्तों। आप सभी की चिंता के लिए शुक्रिया, लेकिन मैं आईसीयू में नहीं हूं। मैं ठीक हूं। मुझे आशा है कि मेरा अगला टेस्ट नेगेटिव आए। अपने परिवार और अपने बच्चों के पास जाने का इंतजार कर रही हूं, उनको याद कर रही हूं।’
पोस्ट के साथ ही उन्होंने एक प्रसिद्ध कथन भी लिखा है, जो है, ‘जीवन हमें समय का अच्छा उपयोग करना सिखाता है, जबकि समय हमें जीवन का मूल्य सिखाता है।’
Kanika Kapoor Covid 19 : चौथी बार कोरोना पॉजिटिव कनिका-
गौरतलब है कि गायिका का कोविड-19 टेस्ट चौथी बार भी पॉजीटिव आया है। मालूम हो कि कनिका कोविड-19 के टेस्टिंग के बाद 20 मार्च को अस्पताल में भर्ती हईं। वो 9 मार्च को लंदन से लौटी थीं। इसके बाद उन्होंने कानपुर और लखनऊ की यात्रा भी की और इस प्रवास के दौरान उन्हें खांसी और बुखार हुआ था।
कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद कनिका को मीडिया से खासी आलोचना झेलनी पड़ी थी, क्योंकि इस दौरान वो पार्टियों में हिस्सा लेती रहीं, लोगों से भी मिलती रहीं। हालांकि जो भी लोग उनके संपर्क में आए उनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया।
यह भी पढ़ें: कोविड-19 : ‘मन की बात’ में मोदी ने डॉक्टरों और नर्सो को सराहा
यह भी पढ़ें: कनिका को राहत नहीं, चौथा कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव