चार बार पोस्टपोन होने के बाद अब बैन होगी कंगना की फिल्म इमरजेंसी, जानें वजह ?
लम्बे समय से सुर्खियां बटोर रही सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर अब नया विवाद सामने आ गया है, जहां फिल्म की रिलीज डेट चार बार पोस्टपोन होने के बाद जब उसका ट्रेलर जारी किया गया है तो, अब इसको लेकर बवाल मच गया है और बवाल इस कदर तूल पकड़ रहा है कि, अब इस फिल्म को बैन किए जने की मांग उठने लगी है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
सिख परिषद ने उठाई फिल्म के बैन की मांग
दरअसल, पंजाब के फरीदकोट लोकसभा सीट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने कंगना की फिल्म इमरजेसी के ट्रेलर पर आपत्ति जताते हुए, इस फिल्म को बैन करने की मांग उठाई थी. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया स्थित एक सिख परिषद (काउंसिल) ने फिल्म इमरजेंसी की देश में रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने दावा किया कि ये फिल्म शांति भंग कर सकती है, इससे हिंदुओं और सिखों के बीच द्वेष बढ़ सकता है.
सिख काउंसिल ने लिखा पत्र
इस से जुड़ी आपत्ति को लेकर ऑस्ट्रेलिया स्थित मल्टीनेशनल फिल्म एग्जीबिशन ब्रांड विलेज सिनेमाज को सिख काउंसिल ने एक पत्र लिखा है, जिसमें फिल्म इमरजेंसी को बैन करने की मांग करते हुए लिखा गया है कि, , ‘हम आपके सिनेमाघरों में इस प्रोपोगेंडा फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर बहुत चिंतित हैं. इस फिल्म में कथित तौर पर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की वीरतापूर्ण भूमिका और सिख शहीदों को जिस तरह से दर्शाया गया है जो बेहद अपमानजनक है और ऐतिहासिक घटनाओं को गलत तरीके से प्रस्तुत करता है, जो सिख समुदाय के लिए महत्वपूर्ण और दर्दनाक हैं.’
पत्र में इसके आगे लिखा गया है कि, ‘फिल्म से सिख पंजाबी समुदाय और गैर-हिंदुत्व समर्थकों व आस्ट्रेलिया में हिंदू (बीजेपी-मोदी) सपोटर्स में अशांति पैदा होने की आशंका है. फिल्म की रिलीज से देश में शांति और सद्भाव में बाधा पैदा हो सकती है. इसमें कहा गया है, ‘फिल्म में सिख समुदाय के नेता संत जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले के निगेटिव चित्रण ने चिंता पैदा कर दी है.’
‘सिख और हिंदू समुदायों के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ेगा’
सिख काउंसिल ने यह भी लिखा है कि, ‘इस फिल्म की स्क्रीनिंग से ऑस्ट्रेलिया के सिख और हिंदू समुदायों के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ेगा और सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी. ‘वही इससे पहले श्री अकाल तख्त साहिब और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की थी. श्री अकाल तख्त साहिब ने फिल्म को रिलीज नहीं करने के लिए सेंसर बोर्ड को चेतावनी दी थी.
Also Read: स्त्री के हर पार्ट में दिखने वाले चंदेरी के दरवाजे का क्या इतिहास, जानें ?
कब रिलीज होगी फिल्म ?
फिल्म इमरजेसी 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है, वही आपको बता दें कि, इससे पहले इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार पोस्ट पोन हो चुकी है. पहली बार यह फिल्म 24 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इस डेट को बढ़ते हुए रिलीज डेट 14 जून कर दी गयी थी, लेकिन वह भी पोस्टपोन कर दी गयी. इसके बाद 6 सितंबर की डेट दी गयी थी. ऐसे में अब इस फिल्म की रिलीज डेट पास आने से पहले ही फिर से विवाद शुरू हो गया है, अब देखना यह होगा की यह फिल्म इस डेट पर रिलीज हो पाती है या फिर से पोस्ट पोन हो जाएगी.