महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलकर कंगना ने की अपने साथ हुए अन्याय पर बात
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने रविवार दोपहर राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर अपने और सत्तारूढ़ दल शिवसेना के बीच तनाव के मुद्दे पर बात कीं। अपनी इस मुलाकात के बाद कंगना ने ट्वीट कर लिखा, “थोड़ी देर पहले मैंने महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी से मुलाकात की। मैंने उनके साथ अपने दृष्टिकोण साझा किए और मुझे न्याय दिलाए जाने का भी अनुरोध किया, इससे सिस्टम पर आम लोगों, खासकर बेटियों के विश्वास की भावना बढ़ेगी।”
केंद्र सरकार की तरफ से प्रदान की गई वाई-प्लस सिक्योरिटी
अपने ट्वीट में मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के साथ करने के बाद अभिनेत्री को शिवसेना सरकार के आक्रोश का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उनकी सुरक्षा की बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से वाई-प्लस सिक्योरिटी प्रदान की गई।
कड़ी सुरक्षा के बीच 9 सितंबर को मुंबई पहुंची कंगना
9 सितंबर को कड़ी सुरक्षा के बीच कंगना मुंबई पहुंची। उसी दिन, बृहन्मुंबई नगर निगम ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए उनके दफ्तर को नुकसान पहंचाया गया था।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: 18 सितम्बर से फिर लगेगा फुल लॉकडाउन
यह भी पढ़ें: ओडीओपी स्टोर चलाने वालों को वित्तीय सहायता देंगी योगी सरकार
यह भी पढ़ें: सावधान! ज्यादा काढ़ा पीने से हो सकता है बवासीर, मुंह में छाले और यूरिन में परेशानी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)