Kangana Ranaut को मिला BJP से टिकट, X पर पोस्ट कर की खुशी जाहिर

0

Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं और अब उन्होंने ने अपने कदम राजनीति के तरफ बढ़ा लिए हैं .हाल ही में भाजपा ने कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी छेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दे दिया है. इसके साथ ही कंगना रनौत बन गई हैं हिमाचल प्रदेश में बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली पहली महिला प्रत्याशी. साल 1952 से लेकर 2019 तक भाजपा ने किसी भी महिला को टिकट नहीं दिया था. जन्मदिन के अगले दिन ही टिकट मिलने से कंगना रनौत बेहद खुश हैं.

कंगना ने हमेशा से ही किया भाजपा का समर्थन

राम मंदिर, अनुच्छेद 370, किसान आंदोलन, CAA जैसे कई अन्य मुद्दों पर कंगना ने हमेशा से ही बीजेपी का समर्थन किया है और केंद्र सरकार के पक्ष में वे दमदार तरीके से खड़ी भी हुईं हैं. उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मेरी जन्मभूमि ने मुझे वापस बुलाया है. मेरे अपनों ने और मेरे लोगों ने मुझे वापस बुलाया है और अगर वो मुझे चुनेंगे तो मैं उनकी सेवा में तत्पर रहूंगी.

कंगना ने अपनी खुशी जाहिर कर क्या लिखा?

अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक्स पर अपनी खुशी जाहिर कर लिखा है कि मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मेरा हमेशा समर्थन रहा है. आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व में मुझे मेरे जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश, मंडी (निर्वाचन क्षेत्र) से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है.मैं लोकसभा चुनाव लड़ने पर हाईकमान का फैसला मानती हूं. मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं. मैं एक योग्य कार्यकर्ता और विश्वसनीय लोक सेवक बनने की आशा रखती हूं.

कंगना ने व्यक्त किया आभार

कंगना रनौत ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मैं एकदम भावविभोर हो गई हूं, मेरे और मेरे परिवार के लिए आज का दिन बेहद भावनात्मक है. इस क्रम में उन्होंने कहा की राष्ट्र प्रेसिडेंट जेपी नड्डा जी वो हमारे हिमाचल से ही हैं उनका मैं दिल से आभार व्यक्त करती हूं और साथ ही अनुराग ठाकुर जी ने भी मेरा बहुत सहयोग किया है. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी मेरा मार्गदर्शन करते रहते हैं और साथ ही उन्होंने होम मिनिस्टर अमित शाह और प्रधानमंत्री का भी आभार व्यक्त किया.

Also Read: पहली बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेकर सऊदी अरब बनाएगा इतिहास

हिमाचल में ही पली बड़ी हैं कंगना

आपको बता दें कि कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी में ही पली बड़ी हैं ये उनके लिए बहुत गर्व की बात होगी की उन्हें उस जगह के लोगों की सेवा करने का अवसर मिलेगा जहां की उनकी खुद की पैदाइश हैं .ये उनके लिए एक लाइफ चेंजिंग मोमेंट साबित हो सकता हैं इसके साथ हर कोई बीजेपी के इस फैसले से काफी हैरान हैं कि अचानक से कैसे एक बॉलीवुड अभिनेत्री को भाजपा ने लोकसभा चुनाव में उतार दिया.

 

written by – Tanisha Srivastava

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More