Kamya Punjabi को हल्दी सेरेमनी के लिए खींचकर ले जाती दिखी उनकी बेटी
‘बिग बॉस 7’ की कंटेस्टेंट रहीं टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। 10 फरवरी को काम्या अपने ब्वॉयफ्रेंड शलभ डांग से शादी करने जा रही हैं।
सोशल मीडिया पर काम्या पंजाबी की हल्दी सेरेमनी की तस्वीर खूब छाई हुई हैं। हल्दी वाले रस्म की इन तस्वीरों में काम्या काफी खुश नजर आ रही है।
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल-
काम्या पंजाबी ने अपनी हल्दी सेरिमनी की कुछ तस्वीरें खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। हल्दी वली इन तस्वीरों में घरवालों के साथ उनकी बेटी भी दिख रही है।
मां को हल्दी सेरिमनी के लिए कुछ इस तरह से खींचकर ले जाती उनकी नन्ही सी बिटिया। सोशल मीडिया पर काम्या की हल्दी सेरिमनी की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं।
काम्या की यह दूसरी शादी-
बता दें कि यह काम्या की दूसरी शादी है। इससे पहले काम्या ने बंटी नेगी से शादी की थी। यह शादी तीन साल ही चल पाई और 2013 में दोनों का तलाक हो गया। काम्या की 9 साल की बेटी भी है।
काम्या फिलहाल टीवी शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में नजर आ रही हैं। काम्या की खुशी का अंदाजा आप इन तस्वीरों को देखकर लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी दिसंबर 2020 में करेंगी शादी
यह भी पढ़ें: शादी के एक महीने बाद मोना सिंह ने शेयर किया अपना वेडिंग वीडियो
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)