Kamlesh Tiwari मर्डर केस में आरोपियों ने कबूला गुनाह
हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में गुजरात एटीएस ने बड़ा खुलासा किया है।
कमलेश तिवारी मर्डर केस में गुजरात ATS के हिरासत में मौजूद तीनों आरोपियों ने गुनाह कबूला है।
गुजरात ATS के DIG ने बताया कि मौजूद तीनों आरोपियों ने कमलेश तिवारी हत्या का गुनाह कबूल कर लिया है।
बता दें कि सूरत से तीनों आरोपी हिरासत में लिए गए हैं। मौलाना मोहसिन शेख, फैजान और रशीद ने गुनाह कबूला है।
इस मामले में यूपी पुलिस के DGP ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे घटना में शामिल थे।
उन्होंने बताया कि ये तीनों किसी न किसी तरह से मामले से जुड़े हुए हैं।
हत्यारों ने पहले पी चाय, फिर रेत दिया गला-
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की सरेआम हत्या कर दी गई।
घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
खुर्शीद बाग स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय में चाय पीने आए हत्यारे मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लेकर आए थे। वहां उन लोगों ने चाय भी पी।
इसके बाद एक ने कमलेश का गला रेता और दूसरे ने गोली मारी। घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए।
घटना में गंभीर रूप से जख्मी कमलेश तिवारी को आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड : दो मौलानाओं पर FIR दर्ज
यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड : हत्यारों ने पहले पी चाय, फिर रेत दिया गला