कमलेश तिवारी हत्याकांड: पाकिस्तान बॉर्डर के पास मिला आरोपियों का लोकेशन
कमलेश तिवारी हत्याकांड के दो आरोपियों पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित किया है।
यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हत्याकांड के दोनों आरोपियों अशफाक और मोइनुद्दीन पठान को पकड़ने वाले को ये राशि दी जाएगी।
बीते शुक्रवार को लखनऊ में हुई हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या में ये दोनों आरोपी हैं।
फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
तीन संदिग्धों को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार-
कमलेश तिवारी हत्याकांड में शामिल तीन संदिग्धों को गुजरात एटीएस ने हिरासत में लिया था।
तीनों को अब यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इसके अलावा हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपियों को भी यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शाहजहांपुर में देखे गए संदिग्ध-
पुलिस अब इन सभी से पूछताछ की तैयारी में है।
इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य संदिग्धों को यूपी के शाहजहांपुर में देखे जाने की खबर भी है।
फिलहाल एसटीएफ शाहजहांपुर में डेरा जमाए हुए हैं।
सूत्रों की मानें तो कमलेश तिवारी हत्या के संदिग्ध हत्यारे लखीमपुर जिले के पलिया से इनोवा गाड़ी बुक करा कर शाहजहांपुर पहुंचे थे।
पाकिस्तान बॉर्डर क पास मिली है लास्ट लोकेशन-
कमलेश तिवारी हत्याकांड में शामिल दोनों मुख्य आरोपी शेख अशफाक हुसैन और पठान मोइनुद्दीन अहमद उर्फ फरीद अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
पुलिस को आशंका है कि दोनों सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंचने की फिराक में हैं।
यह भी पढ़ें: CM योगी से मिला कमलेश तिवारी का परिवार, पत्नी ने कहा, ‘न्याय का भरोसा’
यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, होटल में मिले खून से सने भगवा कपड़े
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)