CM योगी से मिला कमलेश तिवारी का परिवार, पत्नी ने कहा, ‘न्याय का भरोसा’
हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद पीड़ित परिवार ने अपनी 11 मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
पीड़ित परिजन की मांग है कि लखनऊ में कमलेश तिवारी की प्रतिमा लगाई जाए।
इसके अलावा परिवार की यह भी मांग है कि खुर्शीद बाग का नाम बदलकर कमलेश बाग रखा जाए।
साथ ही पीड़ित परिवार ने अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने की गुहार भी लगाई है।
मुलाकात के बाद कमलेश तिवारी की पत्नी पत्नी किरण तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
किरण तिवारी ने कहा, ‘CM ने हमें आश्वासन दिया कि न्याय किया जाएगा। हमने हत्यारों को मृत्युदंड देने की मांग की। उन्होंने आश्वासन दिया कि उन्हें दंडित किया जाएगा।’
18 अक्टूबर को हुई थी हत्या-
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की सरेआम हत्या कर दी गई।
घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए थे।
खुर्शीद बाग स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय में चाय पीने आए हत्यारे मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लेकर आए थे। वहां उन लोगों ने चाय भी पी।
इसके बाद एक ने कमलेश का गला रेता और दूसरे ने गोली मारी।
घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए।
घटना में गंभीर रूप से जख्मी कमलेश तिवारी को आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड : हत्यारों ने पहले पी चाय, फिर रेत दिया गला
यह भी पढ़ें: दबंगों ने तोड़ दी इस महापुरुष की मूर्ति, इलाके में फैला तनाव