भाजपा में शामिल होकर कमलनाथ कांग्रेस को दे सकते हैं झटका

19 फरवरी को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं

0

मध्य प्रदेश : लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक लगातार कई झटके मिल रहे हैं. वहीं अब ताजा खबर सामने आ रही है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ जल्द भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. कमलनाथ की कांग्रेस आलाकमान से नाराजगी के चलते अटकलों का बाजार तेज हो गया है.

छिंदवाड़ा पर कमलनाथ की नजर

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कमलनाथ की नजर है. कमलनाथ को अपने बेटे नकुलनाथ के राजनीतिक भविष्य की चिंता है. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को मध्य प्रदेश में सिर्फ एक सीट नकुल नाथ के नाम पर छिंदवाड़ा में मिली थी. छिंदवाड़ा में कमलनाथ और नकुलनाथ की जीत का अंतर लगातार घटा है. जबकि भाजपा ने इसे अपनी मजबूत सूची में नहीं बल्कि कमजोर सूची में रखा है.

दिग्विजय सिंह ने किया बीजेपी में शामिल होने का खंडन

भारतीय जनता पार्टी में कमलनाथ और उनके बेटे के शामिल होने पर खबरों का क्रांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने खंडन किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरी कमलनाथ से बात हो गई है. उन्होंने कहा मेरी कल रात कमलनाथ से बात हुई है वह छिंदवाड़ा में हैं. जिस आदमी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नेहरू गांधी परिवार के साथ शुरू की थी उस आदमी से हम कैसे उम्मीद करें कि वह इंदिरा जी के परिवार को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में जाएगा.

नकुलनाथ ने बदला अपना ट्विटर

अब चर्चा इस बात की और जोर पकड़ने लगी है कि कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने अपने ट्विटर का बायो भी बदल लिया है. यह भी कहा जा रहा है कि कमलनाथ के साथ कांग्रेस के 10 विधायक भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इन्हीं चर्चाओं के बीच नकुलनाथ ने अपने प्रोफाइल कांग्रेस का लोगो हटा दिया है.

अचानक दिल्ली पहुंचे कमलनाथ

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबरों के बीच कमलनाथ अपना छिंदवाड़ा दौरा रद कर अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. कमलनाथ के दिल्ली दौरे को लेकर भाजपा और कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है. कहां जा रहा है कि बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ और नकुलनाथ की फोटो सोशल मीडिया में डालकर ट्वीट किया है.

19 फरवरी को बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

सूत्रों के मुताबिक कमल के करीबी विधायकों ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता और उनके बेटे नकुलनाथ 19 फरवरी को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. कमलनाथ के साथ पार्टी के 10 से 12 विधायक दो नगर अध्यक्ष और एक महापौर भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. यह भी खबर है कि कमलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा 18 फरवरी तक होना था जबकि कमलनाथ इस बीच में छोड़कर दिल्ली चले गए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More