उद्धव ठाकरे के बयान पर कलराज मिश्रा की प्रतिक्रिया
उद्धव ठाकरे बड़े नेता हैं उनको यह बयान देना शोभा नहीं देता
वाराणसी। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा अपने 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। वाराणसी के सर्किट हाउस में राज्यपाल कलराज मिश्रा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल कलराज मिश्रा आज काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे। दर्शन पूजन के बाद वाराणसी के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे राज्यपाल कलराज मिश्रा। कल सुबह वाराणसी से जौनपुर जाएंगे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा। कल तिलकधारी सिंह कॉलेज में एक कार्यक्रम में करेंगे शिरकत।
वाराणसी के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आया हूं। आज दर्शन पूजन के बाद रात्रि विश्राम करुंगा कल जौनपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होउंगा। वहीं सनातन धर्म पर नेताओं के द्वारा विवादित टिप्पणी पर कहा कि सनातन धर्म को लेकर जिस तरह से राजनैतिक बयानबाजी की जा रही है उसके क्या मतलब हैं, इस सवाल के जवाब में कलराज मिश्र ने कहा कि सनातन धर्म के बारे में जिस तरह से भाषा का प्रयोग किया जा रहा है वह निंदनीय और भर्त्सनीय है इस तरह से नहीं बोलना चाहिए। सनातन धर्म सनातन के साथ साश्वत और चिरंतन है सनातन धर्म को कोई नष्ट नहीं कर सकता है। जिन्होंने भी इस तरह की भाषा का प्रयोग किया है वे लोगों की भावनाओं को आघातित करने का काम किया है।
उद्धव ठाकरे को इस तरह का नहीं देना चाहिए बयान- कलराज
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जलगांव में एक जनसभा के दौरान कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के दौरान महाराष्ट्र से लोग जाएंगे लौटते समय कहीं गुजरात के गोधरा की तरह कांड ना हो जाए। उद्धव ठाकरे का बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कलराज मिश्रा ने कहा कि उद्धव ठाकरे जैसे बड़े नेता को इस तरह का बयान शोभा नहीं देता है। राम मंदिर का दर्शन करने के लिए देश और विदेश से श्रद्धालु आते हैं राम मंदिर को लेकर लोगों में एक आस्था है उद्धव ठाकरे को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए।
also read : जल्द अपने देश लौटेगा शिवा जी का ‘बाघ नख’, जानिए भारत से लंदन पहुंचने के पीछे क्या है इतिहास …