“झुकना झारखंड के लोगों के DNA में नहीं “
सीता सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर कल्पना सोरेन ने बोला हमला
झारखंड मुक्ति मोर्चा की तीन बार की विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन बीते मंगलवार यानी कि 19 मार्च को पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गईं. सीता सोरेन के पार्टी छोड़ने पर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने बीजपी और उनपर हमला बोला है.
“झुकना झारखंड के लोगों के डीएनए में नहीं है”
कल्पना सोरेन एक्स पर लिखा है कि “झुकना झारखंड के लोगों के डीएनए में नहीं है.” उन्होंने कहा, “हेमंत जी राजनीति में शामिल होना नहीं चाहते थे, लेकिन दुर्गा दादा के असामयिक निधन और बाबा के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें राजनीति में आना पड़ा. हेमंत जी ने राजनीति को नहीं, बल्कि राजनीति ने हेमंत जी को चुना है. उन्होंने पहले आर्किटेक्ट बनने का फैसला किया था, उन पर झामुमो की विरासत और संघर्ष को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी थी.”
गांडेय सीट पर लड़ सकती हैं कल्पना
ऐसी अटकलें हैं कि कल्पना सोरेन गांडेय सीट पर होने वाला उपचुनाव लड़ सकती हैं. यह सीट 31 दिसंबर को तत्कालीन झामुमो विधायक सरफराज अहमद के अचानक इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी, जो बाद में 14 मार्च को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए थे.
कल्पना सोरेन ने अपनी पोस्ट में कहा, “हेमंत जी के लिए दिवंगत दुर्गा दा केवल बड़े भाई नहीं थे, बल्कि पितातुल्य अभिभावक थे. 2006 में शादी के बाद इस परिवार का हिस्सा बनकर मैंने हेमंत जी का बड़े भाई के प्रति सम्मान और समर्पण और दुर्गा दा का हेमंत जी के लिए प्यार देखा.”
यह भी पढ़ें- Phoolo ki Holi: आज बांके बिहारी मंदिर में खेली जाएगी फूलों की होली…
बता दें कि गिरिडीह की गांडेय सीट पर संसदीय चुनाव के साथ 20 मई को उपचुनाव होगा. कल्पना का गिरिडीह में राजनीतिक रैलियों को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है.