Kalki 2898 AD को लेकर बहुत कुछ कहा जा रहा था, उसकी पहली छवि को लेकर कई प्रश्न उठाए गए थे. यहां तक कि फिल्म का नाम तक बदल दिया गया था. इसे पहले प्रोजेक्ट कहा जाता था, लेकिन अब अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर ने सबको चौंका दिया है. सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक कल्कि 2898 एडी ने अमिताभ बच्चन के कैरेक्टर से दर्शकों को रूबरू कराया. अमिताभ बच्चन फिल्म कल्कि 2898 एडी में अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं. उनके किरदार को टीजर में दिखाया गया है, उसमें अमिताभ बच्चन कमाल के लुक में नजर आ रहे हैं. इस टीजर में निर्देशक ने अमिताभ बच्चन के किरदार से बहुत खूबसूरती से परिचय कराया है.
बिग बी के डायलॉग ने खड़े किए फैंस के रोंगटे
अमिताभ बच्चन के डायलॉग उनकी आवाज पर खूब फबते नजर आ रहे हैं. कल्कि 2898 एडी के इंट्रोड्यूसिंग अश्वत्थामा वीडियो में बेहतरीन हैं. इसमें एक डायलॉग में अमिताभ बच्चन कहते है कि, ”अब मेरा समय आ गया है. मेरे अंतिम युद्ध का समय आ गया है.” उनका दूसरा डायलॉग है कि, ”द्वापर युग से इंतजार कर रहा हूं दसवें अवतार का, द्रोणाचार्य का पुत्र अश्वत्थामा. ” इससे संकेत मिलता है कि बिग बी इस फिल्म में शानदार काम करने वाले हैं. इस टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक भी बेहतरीन है, निर्माताओं ने कल्कि 2989 एडी को दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाया है.
View this post on Instagram
नाग अश्विन की फिल्म “कल्कि 2898 एडी” का पहला टीजर सामने आया है, अमिताभ बच्चन ने इस टीजर को अपने Instagram पर पोस्ट किया है. वह गुरुद्रोण के बेटे अश्वत्थामा का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे है. टीजर में एक व्यक्ति व्हाइट कपड़े से ढका हुआ है और एक गुफा में बैठकर एक शिवलिंग की पूजा कर रहा है. दो बच्चे उनसे पूछते हैं कि वे कौन हैं? क्या आप भगवान हैं? उन्हें एक और बच्चा पूछता है कि क्या वे मर नहीं सकते? बाद में बिग बी कहते है कि,, ”अब मेरा समय आ गया है. मेरे अंतिम युद्ध का समय आ गया है.”
फैंस ने दिया ये रिएक्शन
दर्शकों ने भी अश्वत्थामा कल्कि 2898 एडी के इस वीडियो पर अच्छे रिएक्शन दिए हैं. यूट्यूब पर एक कमेंट में कहा गया है कि, अमिताभ बच्चन का डायलॉग सुनकर रोंगटे खड़े हो गए. वहीं, एक टिप्पणी ने कल्कि अमिताभ बच्चन की बैकग्राउंड म्यूजिक पर 10 में से 10 रेटिंग दी है. अमिताभ बच्चन का यंगर लुक सर्वश्रेष्ठ है, वही एक और यूजर ने लिखा है कि, अब हम ग्लोबम सिनेमा में प्रवेश कर रहे हैं.
Also Read: जेल जाएंगी बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन Rakhi Sawant, जानें क्या है मामला ?
कब रिलीज होगी फिल्म Kalki 2898 AD
टीजर रिलीज होने के साथ ही आपको बता दें कि, यह फिल्म 9 मई को सिनेमा घरों में उतरने वाली है. वहीं इस फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन है, साथ ही कल्कि 2898 एडी तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में कल्कि 2898 एडी रिलीज होगी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी की मुख्य भूमिकाएं हैं. यह एक पौराणिक कथाओं से प्रेरित साइंस फिक्शन है.