नाना पाटेकर के बाद अब कैलाश खेर पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप
ऐसा लगता है कि तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के विवाद के बाद अब बॉलिवुड में भी #MeToo कैंपेन शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में कई महिलाओं ने अपने साथ घटी घटनाएं शेयर करना शुरू कर दिया है। हाल में विकास बहल के ऊपर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोपों के बाद अब सिंगर कैलाश खेर का नंबर आ गया है। उन पर भी कुछ ऐसे आरोप लगे हैं।
(1)
My #MeToo has singer Kailesh Kher & model Zulfi Syed, from when I was a newly appointed young woman photographer at Hindustan Times in Bombay, 2006.
Tweeting this thread for all to draw strength & speak out
❤️@photowallah@shubhangisapien@TheRestlessQuil@AnooBhu@weeny— Natasha Hemrajani (@radiantbear) October 6, 2018
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक महिला फोटो जर्नलिस्ट ने कैलाश खेर पर यह आरोप लगाया है कि जब वह अपनी एक अन्य महिला साथी के साथ उनका इंटरव्यू करने गई थीं तब उन्होंने सेक्शुअल हैरसमेंट का प्रयास किया था। अपने एक्सपीरियंस के बारे में जर्नलिस्ट ने ट्वीट भी किए हैं। अपने इस अनुभव के बारे में उन्होंने बताया कि वह अपनी साथी के साथ इंटरव्यू के लिए कैलाश खेर की तस्वीरें लेने के लिए गई थीं।
(2) #MeToo
I was sent with my colleague, a woman journalist, to take pictures of Kailesh Kher at his home for an interview. During the interview, this creep sat between us as close to us as he could. He also kept putting his hands on our thighs (on the skin above our skirts)— Natasha Hemrajani (@radiantbear) October 6, 2018
महिला ने आरोप लगाया है कि कैलाश खेर दोनों महिलाओं के बीच में बैठ गए और लगातार अपना हाथ महिलाओं की जांघों पर रखने लगे। जर्नलिस्ट ने बताया कि उन्होंने अपनी साथी को यह सुझाव भी दिया कि वह इंटरव्यू में इस घटना को भी शामिल करें लेकिन उनका कहना था कि अखबार इस ऐंगल से खबर नहीं छापेगा।
कैलाश खेर के अलावा महिला फोटो जर्नलिस्ट ने मॉडल जुल्फी सैयद पर भी कुछ ऐसे आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया है कि एक क्रूज लाइनर पर वह कुछ पत्रकारों के साथ शूट के लिए गई थीं। मॉडल ने कहा है कि जुल्फी ने उन्हें किस किया और जब वह जुल्फी के कमरे में चार्जिंग में लगा फोन लेने गईं तो उन्होंने जबरन जर्नलिस्ट को किस करना शुरू कर दिया।
जुल्फी ने इस हरकत के लिए उनसे माफी मांगी थी
महिला जर्नलिस्ट ने कहा कि इस बार भी उन्होंने अपनी साथी से कहा कि इस घटना की शिकायत करनी चाहिए लेकिन इस बार भी उन्होंने कहा कि अखबार ऐसी घटना को नहीं छापेंगे। हालांकि जर्नलिस्ट ने बताया कि अगले दिन जुल्फी ने इस हरकत के लिए उनसे माफी मांगी थी। ऊपर दिए गए ट्वीट पर क्लिक करके आप महिला के सारे आरोपों को पढ़ सकते हैं। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)