हादसों से सबक लो प्रभु ! कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त

0

मुजफ्फरनगर के खतौली ट्रेन हादसे की तस्वीरें अभी लोगों की जेहन से धुंधली भी नहीं हुई थी कि रेलवे की लापरवाही के एक और रेल हादसा हो गया है।  औरैया के अछ्ल्दा रेलवे स्टेशन के पास आजमगढ़- दिल्ली 12225 (अप)कैफियत एक्सप्रेस डिरेल हो गई। हादसे में ट्रेन के इंजन समेत 10 बोगियां डिरेल हुई हैं। वहीं राहत एवं बचाव कार्य भी पूरा कर लिया गया है।

 खतौली के बाद औरैया में रेल हादसा 

आपको बता दें कि अछल्दा स्टेशन और पाता रेलवे स्टेशन के बीच मानव रहित फाटक पर देर रात करीब 2 बजकर 40 मिनट पर कैफियत एक्सप्रेस ट्रैक पर पलटे एक डंपर की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डंपर से टकराने की वजह से ट्रेन के इंजन सहित 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में करीब 74 लोगों के घायल होने की खबर है। जिसमें कई को यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को औरैया और आस- पास के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं  हादसे की सूचना मिलते ही औरैया जिला प्रशासन और रेलवे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। और घायलों को ट्रेन से रेस्क्यू किया गया। मौके पर अब राहत एवं बचाव कार्य पूरा हो चुका है। गनीमत रही की हादसे में किसी यात्री की मौत की ख़बर नहीं है।

हादसे के बाद आलाधिकारी मौके पर पहुंचे

वहीं रेल हादसे की सूचना मिलते ही दिल्ली से मेडिकल रिलीफ ट्रेन भी मौके के लिए रवाना कर दी गई थी। रेल दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। औरैया के डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं। घायलों की मदद के लिए औरैया, इटावा और कन्नौज से एंबुलेंस और पुलिस बल मंगा लिए गए हैं। राहत कार्य के लिए लखनऊ से एनडीआरएफ की एक टीम भी रवाना हो चुकी है।

रेलवे ट्रैक पर पलट गई थी डंपर 

बताया जा रहा है कि डंपर चला रहे ड्राइवर को नींद आने से डंपर रेलवे ट्रैक पर ही पलट गया।  डंपर फ्रेट कोरिडोर के लिए काम कर रहा था और उसमें रेत भरी हुई थी। डंपर के ट्रैक पर पलटने के बाद डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर बताया

वहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके बताया कि वो हालात पर खुद नजर बनाए हुए हैं। बड़े अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। साथ ही रेल मंत्री ने बताया कि कुछ यात्री चोटिल हैं।

हादसे से दिल्ली से आजमगढ़ तक मचा हड़कंप 

कैफियात के डिरेल होने की सूचना मिलते ही आजमगढ़ में हड़कंप मच गया। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के परिजन अपनों की सलामती की ख़बर पता करने स्टेशन पहुंचने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक या ट्रेन हादसे  रात करीब 2 बजकर 40 मिनट पर हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रेन एक डंपर (HR63 B 9175) से टकरा गई। अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशन के बीच एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर डंपर से ट्रेन का इंजन टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

FD: 05278-222603

SHG: 9794839010

लखनऊ: 9794830975

लखनऊ: 0522-2237677

आजमगढ़: 9794843929

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More