कफील के भाई ने CM से मिलकर की हमलावरो के खिलाफ कार्रवाई की मांग
गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल केस से चर्चा में आए डॉ. कफील अहमद के छोटे भाई कासिफ जमील पर पिछले दिनों हुए जानलेवा हमले के बाद उनके एक और भाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में मुख्यमंत्री से मिले और हमलावरों (attackers) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
9 जून की रात कासिफ को 3 गोली मारी गई
डॉ. कफील के भाई आदिल अपने एक अन्य भाई कासिफ के हमलावरों पर अब तक किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिए जाने की शिकायत करने वास्ते मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मिले और उनसे कहा कि 9 जून की रात कासिफ को 3 गोली मारी गई।
Also Read : इस राशि के लोग निभाते हैं जिंदगी भर साथ
इस घटना को 19 दिन हो गए, लेकिन इस संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। साथ ही आदिल ने बीजेपी के बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान समेत गोरखपुर के एसपी सिटी पर भी गंभीर आरोप लगाए।
पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया था
आदिल ने शिकायती लहजे में कहा कि भाई को गोली लगने के बाद भी एसपी सिटी 4 घंटे तक मेडिकल के लिए टहलाते रहे, एसपी सिटी की वजह से कासिफ के इलाज में 4 घंटे की देरी हुई, जिससे उसकी जान भी जा सकती थी। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया था कि अगले 48 घंटे में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन 19 दिन गुजर गए और अब तक कुछ भी नहीं किया गया। आदिल सीबीआई जांच की मांग भी की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)