काबुल विस्फोट : 20 की मौत, 300 से ज्यादा घायल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार सुबह जर्मनी के दूतावास के पास विस्फोटकों से भरे ट्रक में विस्फोट के बाद 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 300 से अधिक घायल हो गए। टोलो न्यूज ने ट्वीट कर कहा, “स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को काबुल में हुआ विस्फोट में 19 लोगों के मरने की पुष्टि की है और 319 घायल हैं।”
कुछ समाचार वेबसाइट 50 लोगों के मरने का दावा कर रही हैं लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।
टोलो ने बताया कि वजीर अकबर खान क्षेत्र में जर्मनी के दूतावास के पास ट्रक में विस्फोट हो गया था।
इससे पहले आतंरिक मामलों के मंत्रालय ने बताया था कि विस्फोटकों से भरे पानी के टैंकर में विस्फोट हो गया था।
Also read : प्रधानमंत्री मोदी ने काबुल हमले की कड़ी निंदा की
नाटो के मुताबिक, यह विस्फोट काबुल में नाटो रिसॉल्यूट सपोर्ट मुख्यालय के पास सुबह 8.22 बजे जर्मनी के दूतावास के पास हुआ।
इस विस्फोट के बाद विदेशी सुरक्षाबल पहुंच गए थे। सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में शहर के ऊपर काले धुंए का गुब्बार उठते दिखाई दे रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)