मप्र कांग्रेस में संकट! ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर बदला अपना बायो
एक ओर महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घटनाक्रमों जारी है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर अपना बायो बदल दिया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व पदों और कांग्रेस का जिक्र हटाकर खुद को समाजसेवी और क्रिकेट प्रेमी बताया है।
सिंधिया के इस बदलाव के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
हालांकि इस मामले पर सिंधिया का कहना है कि उन्होंने डिटेल को छोटा करने के लिए ऐसा किया है।
सिंधिया ने कहा कि मुझे नहीं पता इसे इतना तूल क्यों दिया जा रहा है।
इसके अलावा सूत्रों के हवाले से खबर है ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।
पार्टी से नाराज सिंधिया-
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी से नाराज चल रहे हैं।
दरअसल प्रदेश में सिंधिया को सामने रखकर चुनाव लड़ा गया था और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को बनाया गया है।
चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला।
कांग्रेस आलाकमान ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनवा दिया गया।
कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद सिंधिया प्रदेश की राजनीति से दूरे हो गए थे।
यह भी पढ़ें: आर्टिकल 370: इस कांग्रेस नेता ने किया सरकार का समर्थन, कश्मीर से है पुराना नाता
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के जिस मंत्री को लगा था करंट वो सदमे में, कहा- इसमें भी भारत का हाथ