घर से एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर ज्योति गुप्ता घर से निकली थी लेकिन उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिला अस्पताल की मॉर्चरी में तीन दिन तक उसका शव पड़ा रहा। बेटी की मौत की सूचना जब परिजन को सोशल मीडिया के जरिये मिली तो उनके होश फाख्ता हो गए।
मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर का है। युवती सीतापुर जिले के थाना सदना इलाके के गांव हिंडोरा निवासी थी। ज्योति गुप्ता पांच जनवरी को घर से हीरोइन बनने के लिए निकली थी। दो दिनों तक वह कहां रही इसकी जानकारी किसी को नहीं है।
मोर्चरी में पड़ा रहा शव-
सात जनवरी को ज्योति का शव जिला अस्पताल लखीमपुर पाया गया। जो युवक उसे लेकर आया था वह घर का गलत पता लिखाकर भाग गया। ज्योति का शव तीन दिनों तक जिला अस्पताल की मोर्चरी में पड़ा रहा।
रविवार को सोशल मीडिया से जानकारी पाकर उसके घरवाले लखीमपुर आ गए। परिजन ने मॉर्चरी में बंद युवती की शिनाख्त की और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। युवती के पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने युवती का शव परिजन को सौंप दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज-
बीती 7 जनवरी को उसे एक व्यक्ति ने लखीमपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में गलत नाम पता लिखा होने पर अस्पताल प्रशासन ने अज्ञात में शव को मॉर्चरी में रखवा दिया, जिससे उसका शव तीन दिनों तक जिला अस्पताल में रखा रहा।
बेटी की सूचना न मिलने से परेशान माता-पिता ने जब सोशल मीडिया पर बेटी की खून से लथपथ फोटो देखी तो सूचना के आधार पर वह लखीमपुर पहुंच गए और शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: विकास दुबे के मंसूबे ऑडियो में जाहिर- बोला था, ‘पूरी जीप को न उड़ाया तो देखना, एक-एक का खून कर दूंगा’
यह भी पढ़ें: UP: सिपाही को पीछे से मारी गोली, खून से लथपथ पहुंचा घर और तोड़ा दम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)