MP जाएगी राहुल की न्याय यात्रा,कमलनाथ करेंगे स्वागत
लखनऊ: देश में राहुल गाँधी के द्वारा निकली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज उत्तर प्रदेश में आखिरी दिन है. आपको बता दें कि यात्रा आज टीवी आगरा में आकर थम जाएगी. बताया जा रहा है कि यह यात्रा एक बार फिर कुछ दिनों के विश्राम के बाद 2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से होते हुए मध्य प्रदेश के मुरैना में प्रवेश करेगी. यहां कमलनाथ यात्रा का स्वागत करेंगे, जिनके कुछ दिनों पहले बीजेपी में जाने के कयास चल रहे थे.
अलीगढ में मिला लोकदल का साथ
आपको बता दें कि यह यात्रा आज यात्रा बुलंदशहर से निकली. इस दौरान राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी साथ में थीं. 24 फरवरी को जब यात्रा अलीगढ से निकाल रही थी तब लोकदल भी यात्रा में शामिल हुआ. लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुए. बता दें कि यह पार्टी जयंत चौधरी की राष्टीय लोकदल से अलग पार्टी है.
आगरा में शामिल होंगे अखिलेश
इसके साथ ही यात्रा जब आगरा पहुंचेगी तब इसमें समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल होंगे. उन्होंने यात्रा के यूपी में प्रवेश से पहले ही अमेठी या रायबरेली में शामिल होने की बात कही थी. लेकिन सीट बंटवारे पर बात तय न हो पाने की वजह से वह इसमें शामिल नहीं हुए. वहीं यूपी चीफ अजय राय ने अखिलेश यादव को उनके कार्यालय जाकर न्योता दिया था. इसके बाद तय हुआ था कि अखिलेश यूपी में यात्रा के आखिरी दिन आगरा में इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे.
मारकंडेय महादेव धाम के समीप आग का तांडव, धूं-धूंकर जली दुकानें…
संयुक्त रैली को करेंगे संबोधित-
जानकारी के मुताबिक, यात्रा के आगरा पहुंचने पर सपा प्रमुख इसका हिस्सा होंगे. वहीं इस दौरान एक जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसे राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों नेता संबोधित करेंगे.