न्यायमूर्ति एस. ए. बोबडे होंगे भारत के अगले Chief Justice

0

न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे को मंगलवार को भारत का 47वां प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया।

सरकार से संबद्ध सूत्रों ने बताया कि उनके नियुक्ति के वारंट पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हस्ताक्षर कर दिए हैं और जल्द ही एक औपचारिक अधिसूचना जारी की जा सकती है।

23 अप्रैल 2021 तक रहेंगे सीजेआई-

सूत्रों ने बताया कि 63 वर्षीय न्यायमूर्ति बोबडे 18 नवम्बर को सीजेआई पद की शपथ ग्रहण करेंगे।

इससे एक दिन पहले, 17 नवंबर को उनके पूर्ववर्ती न्यायमूर्ति रंजन गोगोई सेवानिवृत्त होंगे।

न्यायमूर्ति बोबडे 17 महीने के लिए 23 अप्रैल 2021 तक इस पद पर बने रहेंगे।

जस्टिस बोबडे के बारे में मुख्य बातें—

एस. ए. बोबडे का जन्म 24 अप्रैल 1956 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था।

उन्होंने नागपुर विश्वविद्यालय से बीए और एलएलबी डिग्री ली है।

बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में लॉ की प्रैक्टिस की।

1998 में बोबडे वरिष्ठ वकील बने।

जस्टिस बोबडे आधार कार्ड, दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर बैन समेत अन्य ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे।

यह भी पढ़ें: पत्रकारों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई पर जांच की मांग, राज्यपाल से की गयी शिकायत

यह भी पढ़ें: मुसीबत में फंसे चिदंबरम को इस मामले में मिली बड़ी राहत

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More