Juice Jacking: सरकार कर रही है अलर्ट, यहां पर गलती से न चार्ज करें फोन …

0

 Juice Jacking:  सावधान ! अगर आप सफर के दौरान किसी पब्लिक यूएसबी चार्जर से अपना स्मार्टफोन चार्ज कर लेते है तो, आपकी यह गलती आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है. इतना ही नहीं इसको लेकर खुद सरकार ने लोगों को ऐसा न करने के लिए अलर्ट जारी किया है. भारत सरकार ने स्मार्टफोन यूजर्स को “यूएसबी चार्जर स्कैम“ को लेकर चेतावनी दी है. यह निजी डेटा चोरी करने वाले उपकरणों को टारगेट करता है.

भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने लोगों से फोन चार्जिंग स्टेशनों (जैसे हवाई अड्डे, होटल, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और कैफे) का उपयोग न करने का आग्रह किया है. सरकार ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि साइबर अपराधी इन सार्वजनिक स्थानों पर लगे पब्लिक यूएसबी चार्जर का उपयोग मलिशियस एक्टिविटी के लिए कर सकते हैं. इसे आमतौर पर जूस जैकिंग कहा जाता है.

क्या होता है Juice Jacking? 

जूस जैकिंग एक संभावित सुरक्षा खतरा है जहां साइबर अपराधी पब्लिक यूएसबी चार्जिंग पॉइंट को टारगेट करते हैं और कनेक्टेड डिवाइसेस से डेटा चुराने या मैलवेयर इंस्टॉल करते हैं. यद्यपि जूस जैकिंग के बहुत अधिक मामले सामने नहीं आए हैं. स्मार्टफोन यूजर्स को इस खतरे के बारे में जागरूक होना चाहिए. इस चेतावनी का उद्देश्य स्मार्टफोन यूजर्स को इस खतरे के बारे में बताना है कि उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर डिवाइस को चार्ज करने की जरूरत होने पर क्या करना चाहिए.

 Juice Jacking से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

सीईआरटी-इन के अनुसार जूस जैकिंग किसी के साथ हो सकती है. इसलिए पब्लिक चार्जिंग प्वाइंट से फोन या टैबलेट चार्ज करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है. यहां कुछ सुझाव हैं जिन्हें आपको ध्यान रखना चाहिए.

ट्रेडिशनल इलेक्ट्रिकल आउटलेट का करें उपयोग

यदि किसी को अपने फोन को चार्ज करने की जरूरत है तो पब्लिक यूएसबी चार्जर के बजाय सामान्य इलेक्ट्रिक वॉल चार्जिंग का उपयोग करें. इसके लिए सिर्फ एक विद्युत एडॉप्टर की आवश्यकता होगी. CERT-In ने कहा कि, यात्रियों को सफर करते समय अपना व्यक्तिगत पावर एडॉप्टर और चार्जिंग केबल साथ रखना चाहिए.

पावर बैंक को दे प्राथमिकता

पब्लिक पावर बैंक को साथ ले जाना भी पब्लिक चार्जिंग प्वाइंट से बचने का एक अच्छा तरीका है. वर्तमान में बहुत से जल्दी चार्जिंग वाले और बड़ी बैटरी क्षमता वाली पावर बैंक उपलब्ध हैं.

इस बात का भी रखें ध्यान

यह जानना बहुत महत्वपूर्ण है कि स्मार्टफोन या टैबलेट में मजबूत सुरक्षा लॉक है या नहीं. ताकि अनऑथराइज्ड डेटा एक्सेस के किसी भी जोखिम को कम किया जा सके. किसी डिवाइस को बायोमेट्रिक्स से लॉक करना बेहतर है. यूजर्स को अननोन डिवाइसेस के साथ अपने स्मार्टफोन या टैबलेट को रखने से भी बचना चाहिए.

Also Read: अमेरिका में 31 मार्च का दिन बेहद ख़ास जाने क्या हैं वजह ?

फोन बंद कर करें चार्ज

यदि आपको तत्काल किसी सार्वजनिक चार्जिंग स्थान पर फोन चार्ज करने की जरूरत है तो फोन प्लग इन करने से पहले उसे बंद कर दें. इससे साइबर अपराधी आपके डिवाइस को टारगेट करने का खतरा कम हो जाता है.

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More