संकठा माता के मंदिर पहुंची जूही चावला का काशीवासियों ने किया स्वागत
बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंची। फिल्म अभिनेत्री जूही चावला जिले में स्थिति माता संकठा के दरबार दर्शन करने के लिए पहुंची थीं। अभिनेत्री ने सामान्य श्रद्धालु की तरह माता के मन्दिर में जाकर दर्शन किये और विधि विधान से पूजा की।
आज उस समय वाराणासी के संकठा माता मंदिर में भीड़ लग गयी, जब यहां माता के दर्शन के लिए फिल्म अभिनेत्री जूही चावला के आने की सूचना स्थानीय लोगों को हुई। जूही भले ही सामान्य लोगों की तरह मन्दिर में माथा टेकने पहुंची हो लेकिन उनको देखने के लिए भीड़ लग गयी। उन्होंने विधि विधान से दर्जन और पूजा अर्चना की। जिसके बाद मंदिर से निकलने के दौरान अपने प्रशसंकों को देखकर हाथ हिलाते हुए अभिवादन किया।
काशीवासियों ने किया ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के साथ जूही का स्वागत:
वहीं काशी वासियों ने भी हर हर महादेव के उद्घोष के साथ उनका शिव की नगरी में स्वागत किया। हालाँकि जूही ज्यादा समय तक वहां नहीं रुकीं और अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गयीं। बता दें जूही के काशी आने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें: Video: पति की नाराजगी पर बिलख-बिलख कर रोईं राखी सावंत
आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव के सत्संग में शामिल हो सकती हैं जूही:
जानकारी के मुताबिक, काशी में आयोजित होने वाले आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव के सत्संग में जूही के शामिल होने की खबर है। ईशा फाउंडेशन की ओर से शहर में 23 व 24 सितंबर को दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन होना है। माना जा रहा है कि इसी में जूही अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने पहुंची है। इसके अलावा आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव के सत्संग में अभिनेत्री कंगना रानौत भी शामिल होने वाराणसी पहुंची हैं।