JSSC ने इंटर लेवल 863 पदों पर निकाली भर्ती, आज से करें आवेदन…

0

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानी JSSC ने झारखंड इंटरमीडिएट लेवल (कम्प्यूटर नॉलेज एंड हिन्दी टाइपिंग) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए 20 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए आयोग ने इंटर लेवल परीक्षा के लिए राज्य में कुल 863 पदों पर योग्य अभ्यार्थियों की भर्ती जारी की है। आपको बता दें कि,जेएसएससी इंटर लेवल भर्ती 2023 परीक्षा का विज्ञापन 9 अक्टूबर 2023 को जारी किया गया था ।इसके साथ ही इस परीक्षा को लेकर इच्छुक अभ्यार्थी 20 अक्टूबर से 19 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते है। अभ्यार्थी को आवेदन करने के लिए जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा। परीक्षा आवेदन से जुडी बाकी की जानकारी के लिए आगे पढे –

जेएसएससी सीसीई 2023 आवेदन की प्रमुख तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 20-10-2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-19-11-2023
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि-22-11-2023
आवेदन फॉर्म में संशोधन की अंतिम तिथि- 27 नंवबर से 29 नवंबर 2023 तक।

रिक्तियों का ब्योरा:
जेएसएससी जेआईएस सीसीई 2023 के इस भर्ती अभियान में कुल 863 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। इनमें एलडीसी, लिपिक-सह कार्यालय सहायक और स्टेनाग्राफर के पदों पर भर्ती की जाएगी। झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

आवेदन योग्यता –

10+2 यानी इंटरमीडिएट पास।

आवेदन आयु सीमा-

न्यूनतम आयु 18 वर्ष। अधिक जानकारी के लिए जेएसएससी की वेबसाइट पर जारी पूरा भर्ती नोटिफिकेशन भी देख लें।

आवेदन शुल्क:

सामान्य वर्ग व ओबीसी अभ्यर्थियों 100 रुपए। एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपए।

also read : नॉन-टीचिंग स्टाफ के 77 पदों पर डीयूएसओएल ने निकाली भर्ती… 

ऐसे करें आवेदन:

जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसााइट jssc.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे ‘Application Forms’ टैब पर क्लिक करें।
आगे JSSC JIS (CKHT) CCE 2023 पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
लॉगइन करने के बाद जेएसएससी इंटर लेवल परीक्षा का आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन शुल्क जमा कराएं।
आवेदन सब्मिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More