Journlist News: यूपी विधान सभा में उठी पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग

एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने उठाया पत्रकार हित का मुद्दा

0

Journlist News: लखनऊ विधान सभा में जारी बजट सत्र 2024 की सुनवाई के दौरान पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून का मुद्दा गरमाया है. दरअसल बीते मंगलवार को सदन में पत्रकारों के हित के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने की मांग एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने की थी. सदन की सुनवाई के दौरान उन्होंने पत्रकारों के हित की मांग को उठाते हुए कहा था कि, पत्रकारों को 20 लाख तक का कैशलेस इलाज, 20 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे वरिष्ठ पत्रकारों को 25 हजार और नए पत्रकारों को 10 हजार गुजारा भत्ता दिया जाए.

देशहित के लिए पत्रकार गंवाते हैं जान

सदन की सुनवाई के दौरान एमएलसी आशुतोष सिंहा ने कहा है कि, ”मैं सरकार का ध्यान पत्रकारों की सुरक्षा और मूलभूत सुरक्षा प्रदान किये जाने तरह आकृष्ट करना चाहता हूं. पत्रकारों द्वारा सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार और अराजक तत्वों को उजागर करने में उन्हें निरंतर धमकी का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं पत्रकारों के साथ मारपीट और अन्य घटनाएं भी होती है. इसके चलते कई बार इन कलमकारों को जान भी गंवानी पड़ जाती है.”

इसके आगे उन्होंने कहा कि, ”पत्रकारों की आर्थिक स्थित अधिक दयनीय होने के कारण उन्होंने अपने परिवार का गुजारा करने के लिए काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. इसलिए पत्रकारों के हित के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना अति आवश्यक है”

Also Read: Journalist News: आखिर क्यों पढ़नी चाहिए वरिष्ठ पत्रकार की किताब ”राहुल गांधी”?

”नो प्रॉफिट – नो लॉस के आधार पर मिलने चाहिए भवन/प्लाट”

सिंहा ने पत्रकार सुरक्षा कानून के अंतर्गत पत्रकारों को दी जाने वाली सुविधाओं की मांग को रखते हुए कहा है कि, ”इसके साथ ही उनका 20 लाख तक के कैशलेस इलाज, नए पत्रकारों को 10 हजार और 20 साल से पत्रकारिता कर रहे वरिष्ठ पत्रकारों को 25 हजार तक के गुजारा भत्ता और 1 करोड़ तक के बीमा दिया जाना चाहिए”.उन्होंने कहा कि आवास विकास व विकास प्राधिकरण के माध्यम से नो प्रॉफिट – नो लॉस के आधार पर पत्रकारों को भवन/प्लाट उपलब्ध कराना जनहित में आवश्यक है”

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More