नारद जयंती के अवसर पर पत्रकारों को किया गया सम्मानित, हुई पत्रकारिता पर चर्चा

0

नारद जयंती के अवसर पर बीते 25 मई को रामघाट रोड स्थित एक होटल में विश्व संवाद केंद्र हरिगढ़ महानगर ने एक गोष्ठी का आयोजन किया. इस अवसर पर पत्रकारों का सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि आरएमपीएसयू के कुलपति प्रो. चंद्रशेखर, मुख्य वक्ता कृपाशंकर, जत्थेदार भूपेन्द्र सिंह और अमर उजाला के स्थानीय संपादक कुमार अतुल ने शुभारंभ किया. इसके साथ ही गीत गाकर देशभक्ति के लिए प्रेरित किया, इस अवसर पर पत्रकारों का सम्मानित किया गया, इसके साथ ही पत्रकारिता पर चर्चा की गयी थी.

”विश्व के प्रथम पत्रकार थे नारद जी ”

पत्रकार सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि, ”नारद विश्व के पहले पत्रकार थे. वह लोगों से मंगल की कामना लेकर चले गये. आज भी पत्रकारों को लोक मंगल की प्रार्थना करना चाहिए.” वही मुख्य अतिथि प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि, ”पत्रकारिता का विकास नारद की तरह ढल कर ही संभव है, समाचार केवल ऐसे होने चाहिए जो समाज को फायदेमंद हों. मुख्य वक्ता कृपाशंकर ने कहा कि, ”नारद पत्रकारिता का आदर्श हैं, वह भी बहस सिर्फ सच कहने के लिए करते थे. आज के दौर में पत्रकारिता केवल सत्य पर निर्भर होनी चाहिए. जत्थेदार भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जो लोग अपने इतिहास और विरासत को याद रखते हैं, इतिहास भी उन्हें याद रखेगा.”

इसके साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि कुमार अतुल ने कहा है कि, ”पत्रकारिता में लकीर के फकीर न बनें. किसी भी लोभ लालच में सच कहने वाले पत्रकार नहीं है. वर्तमान में सच्ची पत्रकारिता दुर्लभ होती जा रही है. पत्रकारों को चाहिए कि वह अपनी कलम पर दाग न लगने दें. पूर्व के पत्रकारों ने इस परंपरा को निभाया है, नारद जयंती सच्चे पत्रकारों को प्रणाम करने का दिन है. मुंशी प्रेमचंद, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई आदि को हम अपना आदर्श मान सकते हैं. पत्रकारों को चाहिए अपनी गरिमा, अपनी आदर्श स्थिति को बनाए रखें. ”

Also Read: Ghaziabad: कवरेज के दौरान महिला पत्रकार से छेड़छाड़, टीम को बंधक बनाकर मारपीट

इन पत्रकारों को किया गया सम्मानित

नारद जयंती पर पत्रकारों को सम्मान दिया गया. महानगर प्रचार प्रमुख दलबीर सिंह और सुधीर शर्मा ने कार्यक्रम को संचालित किया. ब्रिलिएंट स्कूल के संचालक श्याम कुंतेल, आईआईएमटी के प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, विभाग प्रचार प्रमुख भूपेंद्र शर्मा, महानगर प्रचारक विक्रांत, विभाग सहसंचालक ललित कुमार, महानगर संघचालक अजय सराफ, सहसंघचालक देवेंद्र हनुमान, सुनील चौहान, भूपेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, मनोज कुमार, विवेक सनातनी, डॉक्टर दिनेश, नगरों के प्रचार प्रमुख एवं नीरव अरोड़ा वकील, शशांक कुमार कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More