पुलिस वालों में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद पत्रकारों में हड़कंप, थर्मल स्कैनिंग शुरू

कोरोना का शिकंजा कसने कर बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है

0

कोरोना का शिकंजा कसने कर बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है। शहर में 8 पुलिसकर्मियों के अंदर कोरोना के लक्षण मिलने के बाद अब वाराणसी जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला प्रशासन ने मीडिया कवरेज में लगे पत्रकारों की भी कोरोना की जांच कराई गई।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0बी0 सिंह व डा0 संजय राय की देखरेख में मेडिकल टीम द्वारा सोमवार को काशी पत्रकार संघ सभागार में जनपद के पत्रकारों का कोरोना जांच हेतु थर्मल स्कैनिंग किया गया।

यह भी पढ़ें: कोरोना टेंशन के बीच वाराणसी से आई GOOD NEWS !

पत्रकारों में बांटा गया कोरोना किट-

journalists thermal scanning (3)

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मौके पर सभी पत्रकारों को ज़िक व विटामिन सी की टैबलेट के साथ ही सेनिटाइजर, ग्लव्स, एन-95 मास्क, होमियोपैथिक की इम्यूनिटी बढ़ाने की दवा आदि बांटी गई। इस अवसर पर 100 पत्रकारों का थर्मल स्कैनिंग की गई।

सीएमओ वाराणसी का कहना है कि रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से इस पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराया गया है। अभी कुछ और पत्रकार बचे हैं, जिनकी जांच के लिए एक-दो दिन कैंप और आयोजित किया जाएगा। डॉक्टरों के अनुसार कुछ पत्रकारों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। इन पत्रकारों की जल्द से टेस्टिंग होगी।

यह भी पढ़ें: वाराणसी : COVID-19 से बचने का फिल्मी इलाज, ‘ओ कोरोना कल आना’

बनारस में ये है कोरोना का हाल-

varanasi corona

बनारस में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में 8 पुलिसकर्मियों के साथ 20 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल बनारस में कोरोना के 37 मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान एक शख्स की मौत भी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी जिला प्रशासन ने दिल्ली घटना से लिया सबक, शहर में ऑनलाइन फूड डिलीवरी बंद

यह भी पढ़ें: मुंबई की घटना से सहमे वाराणसी के डीएम, पत्रकारों से की कोरोना टेस्ट की अपील

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More