बिहार में पत्रकार विमल कुमार की गोली मारकर हत्या..
Murder In Araria: बिहार के जिला अररिया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार की सुबह अररिया के रानीगंज इलाके में दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी । बताया जा रहा है, तड़के विमल के दरवाजे पर दस्तक हुई, जैसे ही उन्होने दरवाजा खोला बदमाशों ने उनपर गोली चला दी ।
जिसमें तत्काल उनकी मौत हो गयी । गोली की आवाज से बाहर आये परिजनों में विमल की मौत से कोहराम मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गयी है ।
also read:horoscope 18 August 2023: दैनिक राशिफल से जानिए कैसा रहेगा आपका दिन..
गवाही से रोकने के लिए की गयी हत्या
आपको बता दें कि, यह पूरी घटना रानीगंज थाना क्षेत्र बेलसरा के हीरो शोरूम पीछे की है। बताया जाता है कि, बीते दो साल पहले विमल के सरपंच भाई की बदमाशों ने हत्या कर दी थी । जिसके विमल मुख्य गवाह बताये जा रहे है, आशंका है कि इसी के चलते बदमाशों उनकी हत्या की होगी । इससे पहले बदमाशों ने गवाही न देने के डराया धमकाया भी था, लेकिन इसके बावजूद कोर्ट में चल रहे ट्रायल के दौरान इन्होने अपने भाई के हत्यारे के खिलाफ गवाही दी थी। ऐसे में आगामी सुनवाई से पहले ही उनकी हत्या को अंजाम दिया गया है।
बदमाशों ने दिन – दहाड़े दागी गोलियां
हत्या की पूरी कहानी बताते हुए मृतक विमल की पत्नी पूजा ने बताया कि, शुक्रवार की सुबह में घर का दरवाजा दस्तक के साथ किसी ने उनके पति के नाम को पुकारा । इसपर दोनो पति – पत्नी दरवाजा खोलने के लिए बाहर निकले, विमल घर का दरवाजा और ग्रिल खोल ज्योंही दरवाजे पर पहुंचे की गोली चलने की आवाज हुई। जिसके बाद विमल के चीखने की आवाज पर जब वो भागकर दरवाजे पर पहुंची तो विमल खून से लथपथ दरवाजे की चौखट पर पडे थे।
इसके बाद घर से आती रोने चीखने की आवाज से इकट्टा हुए आस – पडोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । जिसके बाद रानीगंज थाना अध्यक्ष कौशल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और शव को लेकर पहले रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद भारी भीड़ को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया।
also read: DSSSB ने TGT, PGT, असिस्टेंट समेत 1800 पदों पर निकली भर्ती, आज ही करें आवेदन
पत्रकार संघ ने आंदोलन की घोषणा
जिला प्रकार संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार,सचिव अमित कुमार अमन,राकेश कुमार,मिंटू सिंह,फुलेंद्र मल्लिक,आमोद शर्मा,रवि भगत सहित दर्जनों की संख्या में पहुंचे पत्रकारों ने पुलिस अधिकारियों से मसले पर बातचीत की और शीघ्र हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पत्रकार संघ ने मामले में पत्रकारों के असुरक्षा को लेकर आंदोलन करने की बात कही है।