गालियों से परेशान पत्रकार राजदीप ने बंद किया ट्विटर अकाउंट
मशहूर न्यूज एंकर राजदीप सरदेसाई ने ट्विटर अकाउंट पर लगातार आ रही आपत्तिजनक टिप्पणियों से परेशान होकर अस्थाई रूप से ट्विटर से तौबा कर कर ली है। पिछले काफी समय से कुछ लोग ट्विटर पर उनको निशाना बनाए हुए थे। यहां तक कि कई लोग तो गालियों पर उतर आए थे। इससे तंग आकर राजदीप ने इस सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को छोड़ना बेहतर समझा।
आपत्तिजनक ट्वीट्स से हुए परेशान
ट्विटर पर कई लोगों के निशाने पर आए राजदीप सरदेसाई को आखिरकार अपना एकाउंट बंद करना पड़ गया। पिछले कुछ समय से कई लोग राजदीप को डायरेक्ट मैसेज करके गालिंया दे रहे थे। हालांकि शुरुआत में तो राजदीप ने इसे इग्नोर करना चाहा। लेकिन जब लोग मां-बहन की गालियां देने लगे तो राजदीप ने टि्वटर छोड़कर भागने में ही भलाई समझी। उन्होंने आखिरी ट्वीट किया, कि ‘यह समय आ गया है कि टि्वटर एकाउंट को बंद कर दिया जाए क्योंकि बात हद से आगे बढ़ गई है।’
अनुपम खेर से हुई थी बहस
इंडिया टुडे ग्रुप में ग्रुप कंसल्टिंग एडिटर के पद पर कार्यरत राजदीप सरदेसाई और मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर के बीच हाल ही में टि्वटर वार हो चुका है। इस भिड़ंत के बाद राजदीप सरदेसाई ने कम ट्वीट करने का वादा किया था। दोनों के बीच भिड़ंत राजदीप के शिवसेना के कथित पाखंड को लेकर किए गए कमेंट के बाद हुई।
राजदीप के कमेंट के जवाब में अनुपम खेर ने कश्मीरी पंडितों की दशा को लेकर सरदेसाई की देशभक्ति पर सवाल खड़े कर दिए थे। ट्वीट पर हुई भिड़ंत के बाद दोनों ने गुड बाय कहा और टीवी पर प्राइम टाइम में बहस करने की चुनौती दी। हालांकि इसका अंदाजा किसी को नहीं था कि राजदीप ऐसा कदम उठाएंगे।
भारतीय मीडिया का जाना-पहचाना चेहरा
भारत में मीडिया के सबसे जाने-पहचाने चेहरों में से एक हैं राजदीप सरदेसाई। राजदीप सरदेसाई ने 1994 में एनडीटीवी में एक राजनीतिक संपादक की हैसियत से प्रवेश करते हुए टेलिविजन पत्रकारिता में पदार्पण किया। उन्हें खास तौर से गुजरात दंगों पर अपने कवरेज से पहचान मिली। राजदीप सरदेसाई ने बाद में अमेरिकी दिग्गज सीएनएन तथा TV18 के साथ मिलकर अपनी खुद की कंपनी ग्लोबल ब्रॉडकास्ट न्यूज(GBN) शुरू करने के लिए NDTV छोड़ दिया।
इसके बाद राजदीप ने CNBC के भारतीय संस्करण CNBC-TV18, हिंदी उपभोक्ता चैनल CNBC आवाज एवं एक अंतर्राष्ट्रीय चैनल SAW ब्रॉडकास्ट किया। इस नए चैनल, जिसमें राजदीप सरदेसाई प्रमुख संपादक थे जिसका नाम सीएनएन-आईबीएन रखा गया। फिलहाल राजदीप इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़े हुए हैं। और इंडिया टुडे ग्रुप में ग्रुप कंसल्टिंग एडिटर के पद पर कार्यरत हैं।