Journalist Purushottam Singh ने हारी जिंदगी की जंग…
ब्रेन हेमरेज से संघर्ष कर रहे युवा पत्रकार, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़...
Journalist Purushottam Singh Death : मीडिया जगत से एक दुखद खबर सामने आयी है, जहां वाराणसी के युवा और जुझारू पत्रकार पुरूषोत्तम सिंह का वाराणसी के सिटी न्यूरो हॉस्पिटल में निधन हो गया. पत्रकार पुरूषोत्तम के निधन की खबर मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी है. आपको बता दे कि, नवंबर माह में ब्रेनहेमरेज का शिकार हुए पुरूषोत्तम सिंह का इलाज दिल्ली के वेंकटेश्वर अस्पताल में चल रहा था, जिसके बाद हालत में सुधार होने पर उन्हें वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और रविवार को अस्पताल के बेड पर पुरूषोत्तम सिंह ने अंतिम सांस ली है.
चंदौली के थे मूल निवासी
चंदौली के रहने वाले पुरूषोत्तम सिंह वाराणसी के पांडेयपुर में अपने परिवार के साथ रहते है. पुरूषोत्तम सिहं पत्रकारिता से अपना और अपने परिवार का भरण – पोषण का काम करते है, जिसकी वजह से उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. निधन के बाद पुरूषोत्तम सिंह अपने परिवार में पत्नी नीतू और तीन वर्षीय बच्ची को अपने पीछे छोड़ गए है.
25 तारीख हुआ था ब्रेन हेमरेज
आपको बता दें, बीती 25 नवंबर की सुबह वरिष्ट पत्रकार को ब्रेन हेमरेज हो गया था. जिसके बाद उनके परिजनों ने गंभीर हालत में उन्हे वाराणसी के एयर एंबुलेस की मदद से दिल्ली लेकर आए और उन्हे दिल्ली के द्वारका स्थित वेंकटेश्वर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, ब्रेन हेमरेज और अन्य बीमारियों की वजह से वे कोमा में चले गए. तब से उनके चाहने वाले और परिजन उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे है.
पुरुषोत्तम सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी के पत्रकारों, समाजसेवी, पुलिसकर्मियों ने परिजनों को आर्थिक मदद पहुंचाई. लगातार चिकित्सकों के प्रयास और परिजनों की दुआओं के बाबजूद पुरूषोतम ने आज 10 दिसंबर को इस दुनिया को अलविदा कह गए है. पुरुषोत्तम के निधन की खबर मिलते ही पत्रकारों के शोक है. भदैनी मिरर परिवार युवा और जुझारू पत्रकार साथी पुरुषोत्तम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करता है.
मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार
खबर लिखे जाने तक पुरूषोत्तम सिंह का शव अस्पताल में ही था. लेकिन जानकारी के अनुसार, अस्पताल से उनके शव को सीधा उनके निवास भदैनी ले जाया जाएगा. जहां उनके सगे संबंधी और पत्रकार साथी मौजूद रहेगे, वही शाम में बनारस के मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Also Read : Amar Ujala अयोध्या से कई पत्रकारों ने दिया इस्तीफा, जाने क्या है वजह
मीडिया के इन बड़े संस्थानों में कर चुके है काम
वाराणसी के अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग हार चुके पत्रकार पुरूषोत्तम सिंह के पत्रकारिता के कैरियर की बात करें तो, वे कई सारे मीडिया संस्थानों में काम कर चुके है. जिनमें ईटीवी , हैदराबाद में ईटीवी और लखनऊ में न्यूज़ 18 के साथ – साथ कुछ दिनों के लिए वे जर्नलिस्ट कैफे से भी जुडे रहे है. हालांकि, बीमारी के चलते उन्होने कुछ समय पहले कार्यक्षेत्र से अवकाश पर चल रहे थे.